जग्गी और कौशल के अलावा अन्य बल्लेबाज रनों के तरसते दिखे। धोनी इस मैच में भी पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी को उतरे। वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऊपर बैटिंग करने की इच्छा जता चुके हैं, इसके चलते माना जा रहा था कि शायद ऊपर खेलने आएंग लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस मैच की कप्तानी तेज गेंदबाज वरुण आरोन कर रहे हैं। इस मैच से पहले धोनी ने आखिरी बार 2007 में घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लिया था।