दर्शकों से मिलने वाले इस भरपूर प्यार से वरुण धवन काफी खुश और इक्साइटेड है। साथ ही एक फैन के जरिए उनकी जिंदगी को एक छोटे से वीडियो क्लिप में सहेजने पर वे थोड़े इमोशनल भी नजर आएं। वरुण ने स्टीवन रॉय थॉमस की ओर से बनाए गए वीडियो को शेयर करते हुए अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा, “आप सबका मुझमें विश्वास बनाए रखने के लिए थैंक्स। आपके प्यार की वजह से ही मैं इस मुकाम तक पहुंचा हूं।” इतना ही नहीं वरुण ने वीडियो बनाने वाले शख्स स्टीवन को भी शुक्रिया कहा।