UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में चुनावी दंगल शुरू होने वाला है। सभी पार्टियां चुनाव से पहले अपना-अपना माहौल बनाने में लगी हुई हैं। रैलियों और विज्ञापन के अलावा पार्टी गानों के माध्यम से भी माहौल बनाने में जुटी हैं। सपा, बसपा, भाजपा और कांग्रेस जोरदार तरीके से भोजपुरी गाने लॉन्च कर माहौल बना रही हैं। आइए जानते हैं कि किस पार्टी ने कौन सा गाना बनाया है और किसकी ज्यादा डिमांड है।
‘जनता पुकारती है अखिलेश आइए’ सबसे पहले बात करते हैं समाजवादी पार्टी (सपा) की, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव समाजवादी विजय रथ यात्रा से प्रदेश के हर जिले में पहुंच रहे हैं। रथ में एक गाना रिपीट मोड में चलाया जाता है। गाने का बोल है- ‘जनता पुकारती है अखिलेश आइए।’ इस गाने को अल्तमश फरीदी ने गाया है। अल्तमश फरीदी बॉलीवुड के जाने माने गायक है। इस सॉन्ग को बिलाल सहारनपुरी ने लिखा है।
सपा के ऑफिशल यूट्यूब अकाउंट पर ‘जनता पुकारती है’ गाने को 14 सितंबर 2021 को अपलोड किया गया था। इसे 41 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इस सॉन्ग को अलग-अलग यूट्यूब अकाउंट्स पर भी लोगों ने पोस्ट किया है। पूर्वांचल में सपा कार्यकर्ताओं के बीच यह गाना बहुत पॉपुलर है। इस भोजपुरी गाने को समर सिंह ने भी गाया है। इस सॉन्ग को समर सिंह ऑफिशल यूट्यूब पेज से पोस्ट किया गया है। जहां इस गाने पर लाखों व्जयू आ चुके हैं।
‘आएंगे फिर योगी ही’ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की बात करें तो, बीजेपी की तरफ से सॉन्ग वॉर का जिम्मा भोजपुरी अभिनेता और गायक दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने संभाल रखा है। हालांकि, यह कोई आधिकारिक जिम्मेदारी नहीं है। 21 सितंबर 2021 को बीजेपी म्यूजिक नाम के यूट्यूब अकाउंट पर ‘आएंगे फिर योगी ही’ सॉन्ग अपलोड किया गया है। इस गाने को निरहुआ ने बेहद जोशीले अंदाज में गाया है। इस पर अब तक 14 लाख व्यूज आ चुके हैं। एक और गाना है, जिसे निरहुआ ने ही गाया है, ’22 में योगी जी 27 में भी योगी जी।’ इसे 8 नवंबर 2021 को बीजेपी म्यूजिक यूट्यूब अकाउंट पर अपलोड किया गया था। इस गाने पर 23 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने भी ‘आएंगे फिर योगी ही’ गाने को गाया है।
‘बहन प्रियंका आएंगी, बीजेपी तो जाएगी’ कांग्रेस भी सॉन्ग वॉर में किसी से पीछे नहीं है। कांग्रेस का कैम्पेन थीम सॉन्ग है, ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं।’ प्रियंका गांधी वाड्रा के आधिकारिक यूट्यूब अकाउंट से इसे 8 दिसंबर को अपलोड किया गया था। इस गाने पर अब तक 60 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। ‘कांग्रेस पार्टी सॉन्ग यूपी’ नाम के यूट्यूब पेज से 23 दिसंबर 2021 को एक और सॉन्ग भी अपलोड किया गया है, जिसका टाइटल है, ‘बहन प्रियंका आएंगी, बीजेपी तो जाएगी।’ इस गाने पर अब तक 90 हजार व्यूज आ चुके हैं। इस गाने को सुमित यादव लाला ने गाया है।
‘यूपी की जनता सुनो आ रही हैं हमारी बहन जी’ वहीं, बीएसपी की बात करें तो बीएसपी ने भीम म्यूजिक नाम के यूट्यूब अकाउंट पर 23 सितंबर 2021 को एक गाना अपलोड किया गया था, जिसका बोल हैं, ‘यूपी की जनता सुनो आ रही हैं हमारी बहन जी।’ इस गाने को एक लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
Hindi News / UP Election 2022: चुनाव में इस बार इन भोजपुरी गायकों की है डिमांड, कौन सा गीत अब तक चढ़ चुका है सभी की जुबान पर