Lawrence Bishnoi को यह पार्टी लड़ाना चाहती है चुनाव, कहा- आप में शहीद भगत सिंह दिखते हैं

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद देशभर में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम चर्चा में है। लॉरेंस बिश्नोई को अब महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ने का ऑफर मिला है।

Oct 22, 2024 / 04:39 pm

Dinesh Dubey

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का गिरोह महाराष्ट्र में सक्रीय होता दिख रहा है। आरोप है कि 10 दिन पाहले मुंबई के बांद्रा में गिरोह के शूटरों ने सत्तारूढ़ राष्ट्रवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी। बिश्नोई गैंग के मेंबर ने सलमान खान के करीबी पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर है, उन्हें बार-बार धमकियां मिल रही हैं और हमले के भी प्रयास किये गए। काला हिरण शिकार मामले में लॉरेंस बिश्नोई सलमान के पीछे हाथ धोकर पड़ा है।
एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद देशभर में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम चर्चा में है। इस बीच लॉरेंस बिश्नोई को अब सीधे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ने का ऑफर मिला है। लॉरेंस बिश्नोई को उत्तर भारतीय विकास सेना (Uttar Bhartiya Vikas Sena) ने मुंबई के बांद्रा पूर्व विधानसभा से बाबा सिद्दीकी के विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है। बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में मुंबई पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई के कुछ शूटरों को गिरफ्तार किया है। शूटरों ने पूछताछ में खुलासा किया कि उनके निशाने पर जीशान सिद्दीकी भी थे।

लॉरेंस बिश्नोई को ऑफर क्यों?

‘उत्तर भारतीय विकास सेना’ पार्टी निर्वाचन आयोग और महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग में रजिस्टर्ड है। उत्तर भारतीय विकास सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील शुक्ला ने लॉरेंस बिश्नोई को पत्र लिखकर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ने का अनुरोध किया है। बाबा सिद्दीकी देशभक्त नहीं हैं, लॉरेंस बिश्नोई देशभक्त हैं। वहीं लॉरेंस बिश्नोई का नाता उत्तर भारत से है। लॉरेंस बिश्नोई में हम शहीद भगत सिंह को देखते हैं। इसलिए चुनाव लड़ने के बारे में विचार करने का अनुरोध किया गया है। लॉरेंस बिश्नोई का जन्म 12 फरवरी 1993 को पंजाब के फाजिल्का जिले के दूतरावाली गांव में हुआ था। 
पंडित सुनील शुक्ला ने आरोप लगाया कि बाबा सिद्दीकी ने अंधेरी पश्चिम के गिल्बर्ट हिल में एक प्रोजेक्ट में लगभग 623 गरीब लोगों को बेघर कर दिया। यह मामला कोर्ट में भी गया।

यह भी पढ़ें

दाऊद इब्राहिम और लॉरेंस बिश्नोई की स्टेटस में लगाई तस्वीर! पुलिस ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार

उत्तर भारतीय विकास सेना ने गुजरात के साबरमती जेल प्रशासन को यह निवेदन पत्र भेजा है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई फिलहाल साबरमती केंद्रीय जेल में अत्यधिक सुरक्षा वाली अंडा सेल में बंद है।   

Hindi News / Lawrence Bishnoi को यह पार्टी लड़ाना चाहती है चुनाव, कहा- आप में शहीद भगत सिंह दिखते हैं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.