यह भी पढ़ें
Modi,Yogi,Nadda Visit CG: मोदी तो आएंगे ही… साथ ही होगा कांग्रेस पर योगी, नड्डा का कॉम्बो अटैक
पास बुक व एटीएम रख लिए अपने पास दोनों ने बलराम को दुकान में सामान भरने के लिए कम ब्याज दर पर लोन दिलाने का झांसा दिया और बलराम के नाम से आईसीआईसीआई बैंक चांपा में करंट व सेविंग एकाउंट खुलवा दिया। दोनों एकाउंट की पासबुक और एटीएम को माइकल व हरीश अपने पास रख लिए और लोन पास होने के बाद वापस करने की बात कही। बलराम को डेढ़ माह बाद पोस्ट ऑफिस से एक लिफाफा मिला, जिसे लेकर वह हरीश यादव, माइकल के पास गया और उससे जानकारी ली तो उसे बताया गया कि उसके नाम से खाता खुला है उसी का नोटिस है, अब उसका लोन भी पास हो जाएगा। दूसरे दिन बलराम को करंट व सेविंग एकाउंट की पास बुक व दो एटीएम दे दिए। इस दौरान दोनों आरोपियों ने माइकल साहू व हरीश ने बलराम के अकाउंट से 4 करोड़ 21 लाख 32 हजार 801 रुपए का ट्रांजेक्शन कर लिया। इसकी जानकारी बलराम को नहीं हुई। वहीं हरियाणा पुलिस 420 व 408 के एक मामले में जांच करते हुए उसके घर पहुंची तब उसे पता चला। पुलिस ने बलराम की रिपोर्ट पर माइकल साहू व हरीश यादव के खिलाफ 420, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल हरियाणा पुलिस मामले की जांच कर रही है।