दीपोत्सव पर्व की बाजार में नजर आने लगी रौनक

गुरु पुष्य नक्षत्र पर चमका बाजार-
एक करोड़ से अधिक के कारोबार की उम्मीद
रंगोली और साज-सज्जा सामानों की दुकानों से गुलजार हुआ बाजार
इलेक्ट्रानिक, कपड़ा, बर्तन और आभूषणों की भी सज गई है दुकानें
ग्राहकों को लुभाने तरह-तरह के ऑफर स्कीम चला रहे व्यापारी
धनतेरस पर धनवर्षा और सालभर की मंदी पाटने के कर रहे प्रयास

Oct 25, 2024 / 12:22 pm

mukesh yadav

रंगोली और साज-सज्जा सामानों की दुकानों से गुलजार हुआ बाजार

बालाघाट. पांच दिवसीय दीपोत्सव पर्व का खुमार बाजार में नजर आने लगा है। शहर के विभिन्न स्थानों और बाजारों में रंगोली और साज-सज्जा सामानों की दुकानों से रौनक बढ़ गई है। वहीं इलेक्ट्रानिक, कपड़ा, बर्तन और आभूषणों की दुकानों से भी बाजार रंगत में निखार नजर आ रहे हैं। व्यापारियों ने भी ग्राहकों को लुभाने तरह-तरह के ऑफर स्कीम चला रही है। जिन्हें धनतेरस पर धनवर्षा और सालभर की मंदी खत्म होने की उम्मींदे है। इसके पूर्व गुरूवार को पुष्य नक्षत्र का अति शुभ मुहूर्त होने से बाजार में रौनक नजर आई। खासकर सराफ बाजार की ओर लोगों में अधिक रुझान नजर आया। लोगों ने सोने-चांदी के आभूषणों की खूब मुहूर्त खरीदी की।
सराफा एसोसिएशन और चेंबर ऑफ कामर्स पदाधिकारियों की माने तो गुरु पुष्य नक्षत्र के शुभ मुहूर्त पर करीब एक करोड़ से अधिक के कारोबार का अनुमान है। अच्छी ग्राहकी की शुरूआत होने व्यापारी वर्ग में भी उत्साह नजर आ रहा है।
आटोमोबाइल में हुई बुकिंग
दीपावली से पहले ही बाजार गुलजार हो गया है। ज्वेलरी से लेकर ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स के शोरूम तक में इस बार ऑफर्स की भरमार है। वाहन कारोबारियों के मुताबिक करीब ढाई साल बाद वाहन कारोबार में बड़ा बूम आने के आसार बन रहे हैं। बाइक के अलग-अलग शोरूम पर बड़ी संख्या में बुकिंग कराई गई है। पुष्य नक्षत्र के दिन ही करीब डेढ़ सैकड़ा से अधिक बाइक सेल होने की जानकारी सामने आ रही है। वहीं कारों के लिए भी बुकिंग हुई है, जिनकी धनतेरस पर डिलीवरी होनी है। इस बार सर्वाधिक मांग छह लाख से 15 लाख तक कीमत की कारों की है।
गहने व सिक्के की मांग अधिक
सराफा व्यापारी मनोज सोनी के अनुसार इस बार सोने चांदी के गहनों के साथ सिक्कों की मांग सर्वाधिक है। लिहाजा कारोबारियों ने प्रमाणित सिक्कों को भी मंगा रखा है। उन्होंने बताया कि सर्वाधिक बुकिंग सोने की टेंपल ज्वेलरी की हुई है। इसके अलावा गुरूवार के मुहूर्त पर लोगों ने कड़े, कंगन, चूडिय़ों और कान की वालियां, झुमके, मांग टीका, अंगूठी आदि की खरीदी की।
देर शाम चल रही चहल-पहल
गुरूवार से बाजार पूरी तरह धनतेरस और दीपावली के मूड में आ गया है। शाम को 8-9 बजे बंद होने वाले शहर के बाजार मेंं देर रात तक चहल-पहल और रौनक नजर आ रही है। उत्कृष्ट स्कूल मैदान, भटेरा रोड और गुजरी बाजार में रंग-रोंगन, साज सज्जा व रंगोली की दुकानें सजी हुई है। वहीं मेन रोड, सराफा बाजार, नमर्दा नगर के विभिन्न कंपनियों की बाइक शोरूम भी पूरी तरह से सजे नजर आ रहे हैं। रंग बिरंगी लाइट और शोरूम को आकर्षक बनाने भी कारोबारियों ने प्रयास किए हैं। वहीं मेन की अधिकांश दुकानों में बाहर रंग बिरंग रोशनी वाली लाइटिंग लगाई गई है, जिनसे पर्व विशेष का अहसास हो रहा है।
धनतेरस पर धनवर्षा की उम्मींदे
विभिन्न व्यवसाय के कारोबारियों के अनुसार अब उन्हें धनतेरस और दीपावली पर्व से भी अच्छे बाजार व कारोबार की काफी उम्मीदें है। शुभ संयोग पर लोगों ने मुहूर्त खरीदी की। वहीं आगामी दिनों में और अच्छी ग्राहकी के आसार बन रहे हैं। इसलिए सराफा व्यापारियों ने 50 हजार की खरीदी पर लक्ष्मी गणेश प्रतिमा के सिक्के इी तरह आटो सेक्टर में बाइक खरीदी पर एक लकी ड्रा कूपन व हर कूपन में निश्चित उपहार, बड़े बर्तनों की खरीदी पर चम्मच या ग्लास सेट, कपड़ा बाजार में एक जिंस के साथ दूसरा मुफ्त सहित अन्य व्यापारियों ने भी स्कीमें चला रखी है। सभी ने ग्राहकों के लिहाज से विभिन्न वेरायटी भी मंगवा रखी है।
बाक्स
पुष्प नक्षत्र का महत्व
पुष्य नक्षत्र इस बार दिन बृहस्पतिवार को पड़ा है। ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद चंद्र तिवारी के अनुसार पुष्य नक्षत्र देव गुरु बृहस्पति का शुभ योग है। इस नक्षत्र के देवता बृहस्पति है। जबकि इसके स्वामी शनि देव है। ऐसे में बृहस्पतिवार के दिन पुष्य नक्षत्र पडऩे से ज्योतिष शास्त्र में इसका विशेष महत्व है। पुष्य नक्षत्र बृहस्पतिवार के दिन पडऩे से लाभकरी होता है। इस दिन किया गया सभी कार्य शुभ योग माना जाता है। इसलिए इस दिन लोग धनतेरस की तरह ही खरीदारी करते हैं।

Hindi News / दीपोत्सव पर्व की बाजार में नजर आने लगी रौनक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.