15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकारी खरीद में तौल का झोल खत्म, 40 क्विंटल पर सहमति

हनुमानगढ़. राज्य सरकार अब हर किसान से 40 क्विंटल सरसों की खरीद करेगी। इसे लेकर सरकार ने एमएसपी पर सरसों खरीद की मात्रा निर्धारित कर दी है।

2 min read
Google source verification
सरकार ने प्रति किसान 40 क्विंटल सरसों खरीदने का लिया निर्णय

सरकार ने प्रति किसान 40 क्विंटल सरसों खरीदने का लिया निर्णय

-सरसों की सरकारी खरीद को लेकर कल से पंजीयन की प्रक्रिया होगी शुरू
-सरकार ने प्रति किसान 40 क्विंटल सरसों खरीदने का लिया निर्णय
हनुमानगढ़. राज्य सरकार अब हर किसान से 40 क्विंटल सरसों की खरीद करेगी। इसे लेकर सरकार ने एमएसपी पर सरसों खरीद की मात्रा निर्धारित कर दी है। इससे पूर्व इस बात को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही थी कि पंजीयन शुरू होने के बाद सरकार प्रति किसान 25 क्विंटल या 40 क्विंटल खरीद करेगी। इस संबंध में अब स्थिति स्पष्ट कर दी गई है। इससे किसानों को राहत मिलेगी। पूर्व के बरसों में सरकार का रवैया रहा है कि वह पहले प्रति किसान 25 क्विंटल सरसों खरीदती रही है। खरीद का समय जब खत्म होने के नजदीक पहुंचता तब सरकार खरीद की मात्रा बढ़ाकर 40 क्विंटल करती थी। इससे किसानों को 15 क्विंटल सरसों बेचने के लिए दोबारा मंडी में आना पड़ता था। परंतु इस बार सरकार ने समय रहते खरीद की मात्रा बढ़ाकर किसानों को राहत दी है। इससे किसान को एमएसपी का लाभ मिल सकेगा। इस बार सरसों का समर्थन मूल्य 5950 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। जिले की बात करें तो इस समय बाजार भाव 5500 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है। इससे प्रति क्विंटल किसानों को करीब चार सौ रुपए का नुकसान हो रहा है। चालू वित्तीय वर्ष में राज्य में सरसों का लगभग 62 लाख एमटी उत्पादन होने का अनुमान है। भारत सरकार की ओर से निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप राज्य में सरसों की 13.89 लाख एमटी खरीद होना प्रस्तावित है। समर्थन मूल्य पर सरसों खरीद को लेकर किसान एक अप्रेल से ई-मित्र के माध्यम से पंजीयन करवा सकेंगे। इसके बाद खरीद कार्य दस अप्रेल से होना संभावित है।

पत्रिका ने उठाया मुद्दा
किसानों की समस्याओं को देखते हुए राजस्थान पत्रिका ने 29 मार्च 2025 को समाचार प्रकाशित किया। ‘25 और 40 का झोल, चक्कर काट रहे किसान’ शीर्षक से समाचार प्रकाशन के बाद सरकारी तंत्र ने इस समस्या का समाधान करते हुए अब 40 क्विंटल सरसों खरीदने की स्थिति साफ कर दी है। इससे किसान दस अप्रेल से निर्धारित मात्रा में सरसों बेच सकेंगे।

नहीं दूर हो रही तकनीकी दिक्कतें
जानकारी के अनुसार चार-पांच दिनों से सहकारिता विभाग का पोर्टल अपडेट हो रहा है। इस वजह से पोर्टल खुलने में दिक्कत आ रही है। ऐसे में टेंडर आदि की प्रक्रिया प्रभावित हो रही है। सभी कार्य ऑनलाइन होने के चलते टेंडर प्रक्रिया पूर्ण करने में देरी हो रही है। हनुमानगढ़ जिले में सरसों खरीद को लेकर 19 केंद्र घोषित किए गए हैं। इनमें आठ क्रय विक्रय सहकारी समितियां व बाकी ग्राम सेवा सहकारी समितियां शामिल हैं।

कल से पंजीयन शुरू
सरकार इस बार प्रति किसान 40 क्विंटल सरसों की खरीद करेगी। इसे लेकर सरकार स्तर पर सहमति प्रदान कर दी गई है। एक अप्रेल से जिले में सरसों खरीद के लिए पंजीयन का कार्य शुरू हो जाएगा।
-अमीलाल सहारण, उप रजिस्ट्रार, सहकारिता विभाग हनुमानगढ़