दस एकड़ खेत में भरा पानी
किसान ने बताया कि उसका दस एकड़ का खेत है, फिर इस साल खेत में नहर फूट कर पानी भर गया है। इसके साथ-साथ नहर में सपोट के लिए बिछाई गई मुरूम भी खेत के भीतर तक प्रवेश कर गई है। इससे फसल को बड़ा नुकसान हो रहा है। प्रशासन की ओर से कोई पहल होता नजर नहीं आ रहा है। इस वजह से कलेक्टर से शिकायत किया है।
इस वजह से हो रही दिक्कत
pasture land चारागाह की जमीन जो करीब 20 एकड़ से अधिक है, उसका पानी दूसरे नाला से निकल जाता था। विभाग ने उस पानी को नहर में जोडऩे के लिए पाइप लगा दिया है। इसकी वजह से भी नहर नाली में पानी का प्रेशर बढ़ गया है। इससे नहर नाली फूट भी रही है और पानी से खेतों को नुकसान हो रहा है। किसान ने पहले इसकी शिकायत किसान ने अनुविभागीय अधिकारी जलसंसाधन उप संभाग धमधा से किया। इसके बाद कलेक्टर, दुर्ग को पत्र सौंपने पहुंचा। अधिकारी खामोश
इस मामले में ईई सुरेश पाण्डेय से पूछा गया कि बिरझापुर में नहर बना है वह बार-बार फूट रहा है। वह नहर कितने में बना है और उसके फूटने से जो नुकसान किसान को हो रहा है, उसकी भरपाई कैसे होगी। तो अधिकारी जवाब नहीं दे रहे हैं।
https://www.patrika.com/exclusive/watch-video-government-sent-17-crores-still-rain-water-reached-homes-18894433