भारत से मिली हार के बाद छीन सकती है अफरीदी की कप्तानी

पीसीबी के एक सूत्र ने बताया, टी20 विश्वकप के बाद भले ही अफरीदी क्रिकेट से संन्यास नहीं लें, लेकिन बोर्ड उन्हें कप्तान नहीं बनाए रखना चाहता है

Mar 20, 2016 / 07:41 pm

जमील खान

Shahid Afridi

इस्लामाबाद। टी20 विश्वकप में भारत के हाथों पाकिस्तानी टीम को मिली हार के बाद शाहिद अफरीदी से कप्तानी छीनी जा सकती है। सूत्रों ने बताया कि टूर्नामेंट में बचे मैचों में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन क्या रहता है, इसका क्रिकेट बोर्ड पर
असर नहीं पडऩे वाला है। टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद पीसीबी अफरीदी को एक तरीके से पद से हटाने का फैसला ले चुका है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक सूत्र ने बताया कि बोर्ड में अफरीदी के खिलाड़ी और कप्तान के रूप में जो प्रदर्शन रहा उसको लेकर काफी नाराजगी है। टी20 विश्वकप के बाद भले ही अफरीदी क्रिकेट से संन्यास नहीं लें, लेकिन बोर्ड उन्हें कप्तान नहीं बनाए रखना चाहता है। यही नहीं, खिलाड़ी के रूप में भी उनका करियर ज्यादा लंबा नहीं बचा है।

सूत्र ने बताया कि मीडिया में अफरीदी के जो बयान आ रहे हैं, बोर्ड उससे भी खुश नहीं है। बोर्ड का मानना है कि कप्तान और खिलाड़ी के रूप में उनके दिन पूरे हो चुके हैं। सूत्रों ने यह भी बताया है कि पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने इस बात के संकेत दिए हैं कि टी20 विश्वकप के बाद चयन समिति को भंग कर नई समिति बनाई जाएगी।

एक अन्य सूत्र ने बताया कि भले ही पाकिस्तान सेमी फाइनल तक पहुंच जाए या टूर्नामेंट जीत ले, तो भी हरून रशीद के नेतृत्व वाली चयन समिति को बर्खास्त कर दिया जाएगा। एशिया कप में टीम के प्रदर्शन को लेकर एक जांच समिति बनाई गई थी जिसकी अब तक तीन बैठकें हो चुकी हैं। यह समिति चयनकर्ताओं और मैनेजमेंट से नाखुश है।

Hindi News / भारत से मिली हार के बाद छीन सकती है अफरीदी की कप्तानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.