काश मैं उनकी दोस्त बन पाती एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में स्वरा ने कहा कि सुशांत का ऐसे आत्महत्या का फैसला लेना हमारे लिए और फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) के लिए बेहद ही दुखद है। लेकिन उससे भी ज्यादा जो चीज मुझे दुखी करती है वो ये कि मैं सुशांत को बिल्कुल जानती नहीं थी। मुझे कभी मौका ही नहीं मिला उनके साथ काम करने का और बहुत सारी खूबियां उनके जाने के बाद पता चली। उन्हें किताबें पढ़ने का काफी शौक था। साइंस (Science) को लेकर उनमें काफी क्रेज था। अब सोचती हूं काश मैं उनकी दोस्त बनी होती और उन्हें जान सकती।
ट्रेलर देखकर दिन भर रोती रही इसके आगे स्वरा कहती हैं कि मैं उनकी आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ का ट्रेलर देखा और एक बार नहीं कई बार देखा। ट्रेलर को देखने के बाद मैं दिन भर रोती रही। मुझे पता है कि ऐसा हाल और भी कई लोगों का हुआ होगा। स्वरा आगे कहती हैं सुशांत की मौत का इस्तेमाल अपनी रोटी सेंकने के लिए करना बहुत ही गलत है। इस घड़ी में हमें सुशांत के परिवार (Sushant Singh Rajput Family) के लिए दुआ करनी चाहिए न कि कोई तमाशा खड़ा करना चाहिए। और ही इस मामले में तू-तू मै-मैं होनी चाहिए।
आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘दिल बेचारा’ (Dil Bechara Trending No.1) का ट्रेलर अभी तक नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है। इसपर अब तक 46 मिलियन व्यूज आ चुके हैं। साथ ही 8 मिलियन लाइक्स के साथ ट्रेलर ने सबसे ज्यादा लाइक्स पाने वाली भारतीय फिल्म का रिकॉर्ड बना लिया है।