Sushant को देख भावुक हुईं Sushmita Sen, इमोशनल पोस्ट जारी कर कहा- काश मैं उसे जानती

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आखिरी फिल्म दिल बेचारा का ट्रेलर (Dil Bechara trailer release) सोमवार को रिलीज हुआ था। अब सुष्मिता सेन ने भी सुशांत की फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद एक भावुक पोस्ट (Sushmita Sen emotional post for Sushant) लिखा है।

Jul 07, 2020 / 02:36 pm

Neha Gupta

Sushmita Sen emotional post for Sushant Singh Rajput

नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आखिरी फिल्म दिल बेचारा का ट्रेलर (Dil Bechara trailer release) सोमवार को रिलीज हुआ था। जिसके बाद उनके फैंस से लेकर बॉलीवुड-टीवी सेलेब्स अपने रिएक्शन्स (fans celebs reaction on Sushant Trailer) दे रहे हैं। सुशांत की फिल्म को लेकर उनके चाहने वाले एक बार फिर बेहद इमोशनल हो गए हैं। दिल बेचारा का ट्रेलर रिलीज होते ही यूट्यूब पर ट्रेंड (Dil Bechara trailer trending) करने लगा था। मुकेश छाबड़ा से लेकर कृति सेनन तक सभी ने इसे शेयर किया। अब सुष्मिता सेन ने भी सुशांत की फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद एक भावुक पोस्ट (Sushmita Sen emotional post for Sushant) लिखा है। उनके मैसेज से साफ समझ आ रहा है कि सुशांत को लेकर वो कितनी इमोशनल हो गई हैं। हालांकि सुष्मिता सुशांत से कभी भी मिली नहीं थी, वो उन्हें किसी भी तरह से नहीं जानती थी जिसका उन्हें बेहद दुख है।

सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम पर दिल बेचारा का एक पोस्टर शेयर (Sushmita Sen post for Sushant) कर लिखा- मैं सुशांत सिंह राजपूत को पर्सनली नहीं जानती.. सिर्फ उनकी फिल्मों और कुछ इंटरव्यू के जरिए ही जानती हूं। उनके पास ऑन और ऑफ स्क्रीन एक इमोशनली समझदारी थी। मुझे लगता है कि मैं अब उन्हें बेहतर जानती हूं, इसके लिए उनके सभी फैंस को शुक्रिया (Sushmita Sen thanked Sushant fans)। अनगिनत जिंदगियों को उसने अपनी साधारणता, प्यार, दयालुता और उस मजबूत मुस्कुराहट से (Sushmita Sen praised Sushant) छुआ है।

 

सुष्मिता ने आगे लिखा- सुशांत के सभी फैंस से, वो बहुत भाग्यशाली था कि आप लोग उसे इतना प्यार करते हैं। वो सिर्फ एक अच्छा एक्टर नहीं था बल्कि एक बढ़िया इंसान भी था जिसके लिए वो जाना जा रहा है। काश मैं उसे जानती, उसके साथ काम करने का मौका मिलता। ताकि हमें यूनिवर्स के रहस्यों को एक-दूसरे से शेयर करने का मौका मिलता। और शायद ये भी पता चलता कि हम दोनों को 47 नंबर से इतना लगाव (Sushant Sushmita love number 47) क्यों था। मुझे दिल बेचारा का ट्रेलर बहुत अच्छा (Sushant praised Dil Bechara trailer) लगा। फिल्म की टीम को ऑल द बेस्ट। सुशांत के फैंस, दोस्तों और उनके परिवार के लिए प्यार और सम्मान। #peace #strength #duggadugga आप लोगों को ढेर सारा प्यार।

Hindi News / Sushant को देख भावुक हुईं Sushmita Sen, इमोशनल पोस्ट जारी कर कहा- काश मैं उसे जानती

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.