सुशांत एक्टर होने के साथ कितने बेहतरीन डांसर थे इस बात से हर कोई वाकिफ है। हाल ही में मुकेश छाबड़ा (Mukesh Chhabra) और फराह खान ने एक बातचीत में सुशांत को लेकर कई भावुक किस्से साझा किए। मुकेश छाबड़ा ने बताया कि फिल्म का टाइटल ट्रैक (Dil Bechara title track) उनका सबसे फेवरेट है। उन्होंने कहा कि ये आखिरी खाना है जिसकी सुशांत ने शूटिंग की थी। फराह खान ने इसे कोरियोग्राफ किया था और उन्होंने इसके लिए मुझसे कोई फीस (Farah Khan not take fees for Dil Bechara song) नहीं ली। सुशांत ने एक ही शॉट में बढ़िया तरीके से पूरा सॉन्ग शूट कर लिया था।
वहीं फराह खान ने इस बारे में बात करते बताया कि सुशांत को मैंने पहली बार कोरियाग्राफ (Farah Khan first time work with Sushant) किया। ये आखिरी भी होगा ये मैंने कभी नहीं सोचा था। हम पहले से दोस्त थे लेकिन साथ में काम कभी नहीं किया। मैं चाहती थी कि एक ही शॉट में गाना (Sushant song shoot in one shot) शूट हो जाए क्योंकि मुझे सुशांत की डांस स्किल्स के बारे में जानकारी थी। एक बार वो एक रिएलिटी शो में सेलिब्रिटी जज बनकर आए थे और उन्होंने कंटेस्टेंट से भी अच्छी परफॉर्मेंस दी थी। सुशांत गाने को शूट करने के दौरान इतने खुश थे। मैं उनके लिए खाना ले जाया करती (Farah brought food for Sushant) थीं। उन्होंने मुझसे कहा था कि मैं एक शॉट में सूट कर दूंगा लेकिन आपको मुझे ईनाम के तौर पर खाना खिलाना होगा। मेरे लिए ये गाना हमेशा बहुत खास रहेगा।