पहली मुलाकात
धोनी ने इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया था कि फिल्म ‘एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ की शूटिंग शुरू होने से पहले वे तीन बार सुशांत से मिले थे। सुशांत से हुई पहली मुलाकात के दौरान धोनी ने उन्हें अपने बारे में बताया था और वे उनकी बातों को केवल सुनते ही रहे हैं।
दूसरी मुलाकात
दूसरी मुलाकात के दौरान सुशांत ने धोनी से उनके जीवन, क्रिकेट, करियर, लव लाइफ, सफलता आदि के बारे में सवाल किए थे। जिसका जवाब देते देते धोनी खुद ही थक गए थे लेकिन सुंशात ने उनके जीवन की गहराईयों को समझने के लिए सवाल पूछना नही छोड़ा था।
तीसरी मुलाकात
इसके बाद उनकी तीसरी मुलाकात शूटिंग शुरू होने से ठीक पहले हुई थी। लेकिन इस बार की मुलाकात में सुशांत सिंह राजपूत एक एमएस धोनी के रूप में तैयार हो चुके थे। इस मुलाकात में उन्होंने स्क्रिप्ट से जुड़ी बात की और धोनी संतुष्ट नजर आए थे कि सुशांत उनके किरदार के साथ न्याय करेंगे।
जब धोनी ने कहा कि तुम सवाल ही पूछते रहते हो
धोनी ने बताया था कि फिल्म को शूट करते समय सुशांत के लिए यह अधिक कठिन था, क्योंकि उन्हें लोगों को यह समझाना था कि मेरी भूमिका निभाते समय वह अंदर से क्या महसूस कर रहे थे। धोनी ने खुलासा किया था कि उस समय सुशांत उनसे काफी सवाल पूछते थे। जैसे आपने उस समय कैसा महसूस किया। आप अब कैसा महसूस करते हैं। इस पर मैंने उनसे कहा कि यार तुम सवाल ही पूछते रहते हो।