Surya Half Marathon :10 हजार धावकों के साथ शामिल होंगी देश की नामी हस्तियां
17 नवंबर को होने जा रहे दूसरे संस्करण में देशभर के धावकों के साथ नामी हस्तियां जबलपुर आएंगी। बुधवार को नेताजी सुभाषचंद्र बोस कल्चरल एंड इंफॉर्मेशन सेंटर में आधिकारिक शुभंकर ‘सूर्य स्कूबी’ का अनावरण किया गया।
Surya Half Marathon : सेना के हेड क्वार्टर मध्यभारत एरिया की तरफ से एक बार फिर सूर्य हाथ हाफ मैराथन-2024 का आयोजन शहर में किया जाएगा। 17 नवंबर को होने जा रहे दूसरे संस्करण में देशभर के धावकों के साथ नामी हस्तियां जबलपुर आएंगी। बुधवार को नेताजी सुभाषचंद्र बोस कल्चरल एंड इंफॉर्मेशन सेंटर में आधिकारिक शुभंकर ‘सूर्य स्कूबी’ का अनावरण किया गया।
Surya Half Marathon : लाखों रुपए के पुरस्कार भी दिए जाएंगे
यह हाफ मैराथन शहर के अलग-अलग रास्तों से होकर गुजरेगी। इसके प्रतिभागियों को लाखों रुपए के पुरस्कार भी दिए जाएंगे। बुधवार को हुए आयोजन में शहर के नागरिक और सैन्य सम्मानित व्यक्ति, प्रायोजक और खेल प्रेमी एकत्रित हुए। सभी का लक्ष्य स्वास्थ्य और फिटनेस को बढ़ावा देना था। समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि जनरल अफसर कमांडिंग मध्य भारत एरिया लेफ्टीनेंट जनरल पीएस शेखावत थे।
Surya Half Marathon : मैराथन का टीज़र लॉन्च थीम गीत से
उन्होंने मैराथन के बारे में बताया। विशिष्ट अतिथि और अंतरराष्ट्रीय धावक डॉ. सुनीता गोदारा ने अपने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय अनुभवों को साझा किया। उन्होंने कहा कि अभी से इसमें शामिल होने के लिए तैयारियां शुरू कर दें। सूर्य हाफ मैराथन का टीज़र लॉन्च थीम गीत के माध्यम से किया गया। आधिकारिक शुभंकर ‘सूर्य स्कूबी’ का अनावरण किया गया, जो सहनशक्ति और मित्रता का प्रतीक है।
Surya Half Marathon : वेबसाइट और मेडल भी लॉन्च
मैराथन के नए डिज़ाइन किए गए मेडल और टी-शर्ट भी लॉन्च हुआ। लेफ्टीनेंट जनरल शेखावत ने वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल्स का उद्घाटन किया। इस दौरान लेफ्टीनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता, जनरल अफसर कमांडिंग-इन-चीफ मध्य कमान, ओलम्पिक पदक विजेता एमसी मैरी कॉम, विजेंदर सिंह तथा परमवीर चक्र विजेता योगेंद्र सिंह यादव के विशेष वीडियो संदेश भी प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर ब्रिगेडियर ललित शर्मा, कमांडेंट ग्रेनेडियर रेजिमेंटल सेंटर ने खेल और सामुदायिक सहभागिता के सामाजिक लाभों पर प्रकाश डाला।
Hindi News / Surya Half Marathon :10 हजार धावकों के साथ शामिल होंगी देश की नामी हस्तियां