इंस्टाग्राम पर पोस्ट वीडियो में सनी और उनकी फ्रेंड पूल में ज़बरदस्त छलांग लगाती दिख रही हैं। वीडियो में सनी ब्लैक एंड व्हाइट मोनोकिनी ड्रेस में हैं, इस वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “मस्ती..मस्ती..मस्ती अपनी सहेली के साथ।”
सनी ने जिस वीडियो को शेयर किया है उसे अब तक 867,831 लोग देख चुके हैं। आपको बतादें लॉकडाउन के पहले से अभी तक सनी अपनी फैमली के साथ अमेरिका में हैं, और अपने और परिवार के क्वॉरंटीन के दौरान वे सोशल मीडिया पर लगातार वीडियो और पिक्चर्स शेयर करती रहती हैं, इससे पहले भी सनी कभी परिवार के साथ तो कभी घर पर ही वर्कआउट करते हुए अपनी तस्वीरें और वाडियो शेयर किया था जिन पर लोगों ने जम कर कमेंट किया था।