सनी लियोनी ने खुद को बताया बुद्धु, ‘द कपिल शर्मा शो’ में बताया ये राज

‘द कपिल शर्मा शो’ के सेट पर ‘आंटियां डांस करेंगी’ और ‘पनघट’ के प्रमोशन के लिए लिए सनी लियोनी और ‘मजनू’ को प्रमोट करने के लिए मीका सिंह, तोशी साबरी और शारिब साबरी के साथ पहुंचे। चारों ने सेट पर खूब सारी बातें की और हंसी मजाक किया।

Jan 07, 2022 / 04:39 pm

Archana Keshri

सनी लियोनी ने खुद को बताया बुद्धु, ‘द कपिल शर्मा शो’ में बताया ये राज

‘द कपिल शर्मा शो’ के आने वाला एपिसोड अभी टेलीकास्ट नहीं किया गया है, मगर इसके कई प्रोमो रिलीज किए जा चुके हैं। एक प्रोमों में सनी ने खुद अपना खुलासा किया कि वो बुद्धु हैं। आखिर क्यों सनी खुद को बुद्धु कह रहीं हैं। साथ ही सनी ने मीका सिंग की शादी का खुलासा भी किया है। चलिए जानते हैं आने वाले एपिसोड में क्या होंने वाला है।
सोनी टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर द कपिल शर्मा शो का प्रोमो शेयर किया गया है। प्रोमों में हमेशा की तरह कपिल सभी स्टार्स से अटपटे और मजेदार सवाल पूछते नजर आ रहे हैं। शो पर इतने बड़े मेहमान आये और मस्ती-मजाक न हो ऐसा मुमकिन ही नहीं है। सनी लियोनी इससे पहले भी कई बार कपिल के शो में आ चुकी हैं। इसी बात पर कपिल सनी से सवाल करते हैं, “आपसे काफी दिनों बाद मुलाकात हो रही है।” जवाब में सनी कहती हैं, “हां आप मुझे कॉल नहीं करते हो, हाय भी नहीं बोलते, कुछ नहीं।” आगे कपिल कहते हैं, “तुम्हारे फोन नंबर का वेट करते करते शादी की है मैंने।” इस बात पर शो में आए दर्शक हंसने लगते हैं।
इसी दौरान मीका सिंह सनी लियोनी को अपनी फेवरेट एक्ट्रेस बतातें हैं। वो कहते हैं कि वो सनी लियोनी के बहुत बड़े फैन हैं, जब न्होंने सनी लियोनी के साथ वर्ल्ड टूर किया था, तब सनी ने उन्हें भी जरा सा भी नखरा या एटीट्यूड नहीं दिखाया। मीका सिंह कहते हैं कि सनी हमेशा समय से शो पर पहुंच जाती थी। वो बिना देरी किये 7 बजे शो पर होती थी।
https://youtu.be/k2nCeWZewcA
सनी मिका के तारीफ करने पर बहुत ही क्यूट अंदाज में कहती हैं, “सिर्फ मैं ही इस इंडस्ट्री में बुद्धू हूं कि मतलब मैं टाइम पर आती हूं।” उनकी ये बात सुनकर सभी जोर-जोर से हंसने लगते हैं।

फिर कपिल सनी से सवाल करते हैं, ‘कब शादी करेगा मीका सिंह?’ इसके जवाब में सनी कहती हैं कि ‘अगले साल।’ खैर, अब देखना ये है कि सनी लियोनी कि ये बात अगले साल यानी 2023 में सच साबित होती है कि नहीं।

यह भी पढे़ – इन बॉलीवुड ऐक्ट्रेस का क्रिकेटर्स के साथ जुड़ चुका है नाम, पाकिस्तानी क्रिकेटर्स भी शामिल
यह भी पढ़े – अर्चना पूरन सिंह को रात 10 बजे आया था शादी करने का ख्याल, इस एक्टर के साथ 11 बजे पहुंच गई थी मंदिर

Hindi News / सनी लियोनी ने खुद को बताया बुद्धु, ‘द कपिल शर्मा शो’ में बताया ये राज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.