पीयूसी द्वितीय की मार्कशीट में सुधार की फीस लेने पर छात्रों, अभिभावकों और छात्र संगठनों ने विरोध जताया

कर्नाटक स्कूल परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड (केएसइएबी) ने पीयूसी द्वितीय की मार्कशीट में छात्रों और अभिभावकों के नाम, जन्मतिथि और अन्य विवरण सही करने के लिए 1,600 रुपए का शुल्क लगाया है, जिसका छात्रों, अभिभावकों और छात्र संगठनों ने कड़ा विरोध किया है।

बैंगलोरJan 20, 2025 / 10:55 pm

Sanjay Kumar Kareer

बेंगलूरु. कर्नाटक स्कूल परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड (केएसइएबी) ने पीयूसी द्वितीय की मार्कशीट में छात्रों और अभिभावकों के नाम, जन्मतिथि और अन्य विवरण सही करने के लिए 1,600 रुपए का शुल्क लगाया है, जिसका छात्रों, अभिभावकों और छात्र संगठनों ने कड़ा विरोध किया है।
केएसइएबी ने मार्कशीट में त्रुटियों को ठीक करने के बाद संशोधित और मुद्रित प्रतियां जारी करने का निर्णय लिया है, और इस प्रक्रिया के लिए शुल्क लेने का आदेश जारी किया है।

इससे पहले कर्नाटक के विभिन्न पीयू कॉलेजों के प्रिंसिपल मार्कशीट में छात्र का नाम, माता-पिता का नाम, छात्र की तस्वीर, लिंग, माध्यम, जन्म तिथि और अन्य जानकारी जैसे सुधार के साथ मूल मार्कशीट केएसइएबी को जमा करते थे।
इन मार्कशीट में त्रुटियों के सुधार के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता था। जिन मामलों में सुधार किए गए थे, वे उम्मीदवार द्वारा टाइपराइटिंग मशीन का उपयोग करके जमा की गई मूल मार्कशीट में सुधार किए गए थे और केएसइएबी के वरिष्ठ सहायक निदेशक द्वारा सत्यापित किए गए थे।
लेकिन कुछ संस्थानों और विभागों ने रोजगार और अन्य मुद्दों से संबंधित मार्कशीट पर ऐसे सुधारों को स्वीकार नहीं किया और मूल मार्कशीट बोर्ड को वापस कर दी। साथ ही, मार्कशीट में फोटो के सुधार को ‘सही कॉपी’ के रूप में मुद्रित किया गया था।
इन सही प्रतियों के लिए कोई शुल्क नहीं लिया गया था। हालांकि, अब केएसइएबी ने उम्मीदवारों को सभी त्रुटियों को ठीक करने के बाद संशोधित मुद्रित मार्कशीट ‘सही प्रतियों’ के रूप में प्रदान करने का निर्णय लिया है, और इन मार्कशीट के लिए शुल्क लेने का आदेश जारी किया है।

Hindi News / पीयूसी द्वितीय की मार्कशीट में सुधार की फीस लेने पर छात्रों, अभिभावकों और छात्र संगठनों ने विरोध जताया

लेटेस्ट undefined न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.