आलोक सिंह / नई दिल्ली. यूएस फेड की बैठक का फैसला आने से पहले भारत समेत दुनियाभर के बाजार की चाल धीमी हो गई है। बैठक के बाद ब्याज बढ़ाने का फैसला कभी भी आ सकता है। अगर नहीं आता है तो राष्ट्रपति चुनाव के रिजल्ट आने के बाद दिसंबर में ब्याज दरों में वृद्धि के ऐलान की पूरी उम्मीद है। टेक्निकल एनालिस्ट मुताबिक, बाजार में आने वाला समय मुनाफावसूली का होगा। 17 नवंबर तक निफ्टी 8,200 और सेंसेक्स 26,000 तक गिर सकता है। ऐसे में छोटे निवेशकों के लिए बाजार से दूर रहना ही मुनासिब होगा।