scriptवार्न पर स्टीव वॉ का पलटवार, कहा-नहीं बनाया ‘बली का बकरा’ | Steve Waugh hits back at Warne's selfish remark | Patrika News

वार्न पर स्टीव वॉ का पलटवार, कहा-नहीं बनाया ‘बली का बकरा’

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान स्टीव वॉ ने शेन वार्न के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि मैंने वार्न को नहीं बनाया बली का बकरा

Feb 12, 2016 / 12:38 pm

भूप सिंह

Shane Warne, steve waugh

Shane Warne, steve waugh

सिडनी। आस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान स्टीव वॉ ने कहा कि किसी भी कप्तान के लिए टीम हित सर्वोपरि होता है और उसके लिए किसी भी खिलाड़ी को टीम से बाहर करने का निर्णय लेना बेहद कठिन होता है। गत दिनों वार्न ने पूर्व कप्तान स्टीव वॉ को एक खुदगर्ज इंसान बताते हुए वर्ष 1999 में उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दौरान टीम से बिना मतलब को निकालने का आरोप लगाया था। वॉ ने बेहद सहज ढंग से इस पर प्रतिक्रया देते हुए कहा, कप्तान के लिए किसी भी खिलाड़ी को टीम से बाहर करने का निर्णय लेना आसान नहीं होता लेकिन टीम हित में कभी कभी आपको कठोर होना पड़ता है।

17 वर्ष पहले 1999 में भी मैंने यही किया था। मेरा यह निर्णय टीम के हित में गया था और हमने इस मैच में जीत हासिल की थी। वॉ ने इस मुद्दे पर ज्यादा कुछ न बोलते हुए कहा, ईमानदारी से कहूं तो वार्न ही नहीं मेरे लिए किसी भी खिलाड़ी को टीम से बाहर करना आसान नहीं था लेकिन यह मात्र खेल का हिस्सा है जहां आपको हर मैच में अलग अलग योजना के हिसाब से टीम का संयोजन तय करना होता है।

कप्तान के रुप में आपके ऊपर अलग जिम्मेदारी होती है और आपको इसको पहली प्राथमिकता देनी होती है। कभी-कभी यह जरूर होता है कि खिलाड़ी इसके लिए मानसिक रूप से तैयार नहीं होते और कप्तान को इसके लिए दोषी ठहराते हैं। उल्लेखनीय है कि वार्न ने गत दिनों एक रेडियो चैनल से बातचीत में वॉ पर आरोप लगाते हुए उन्हें एक खुदगर्ज इंसान बताया था।

वार्न ने रीयलिटी टीवी शो आई एम सेलीब्रिटी। गेट मी आउट आफ हियर में हिस्सा लेने के दौरान कहा था कि वह उन्हें बाहर करने के फैसले से काफी निराश थे और महसूस कर रहे थे कि वा ने उन्हें बली का बकरा बनाया है।

Hindi News / वार्न पर स्टीव वॉ का पलटवार, कहा-नहीं बनाया ‘बली का बकरा’

ट्रेंडिंग वीडियो