SRH vs CSK: सीएसके की हार के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने इन पर फोड़ा ठीकरा

SRH vs CSK: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार के लिए सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने पिच को जिम्‍मेदार ठहराया है। उन्‍होंने पिच पर सवाल उठाते हुए कहा कि पिच काफी धीमी थी और चेन्‍नई की पारी के दौरान और भी धीमी होती गई। वहीं हमारे गेंदबाजों ने काफी रन लुटाए और एक कैच भी छोड़ा।

Apr 06, 2024 / 01:56 pm

lokesh verma

SRH vs CSK: IPL 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। सनराइजर्स हैदराबाद ने शुक्रवार को सीएसके को 6 विकेट से शिकस्‍त दी है। इस हार के लिए सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने पिच को जिम्‍मेदार ठहराया है। उन्‍होंने पिच पर सवाल उठाते हुए कहा कि पिच काफी धीमी थी और चेन्‍नई की पारी के दौरान और भी धीमी होती गई। जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने इसी पिच पर विस्‍फोटक बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले में ही 78 रन बना डाले और 11 गेंद शेष रहते मुकाबले को जीत लिया।

‘सच कहूं तो ये पिच धीमी थी’

सीएसके के कप्‍तान ऋतुराज गायकवाड़ ने मैच हारने के बाद कहा कि सच कहूं तो ये पिच धीमी थी। विपक्षी टीम ने बैक-एंड में अच्छी गेंदबाजी की और मैच को कंट्रोल में रखते हुए हमें फायदा नहीं उठाने दिया। मुझे लगा कि हमारी शुरुआत अच्छी रही, लेकिन बाद में उन्होंने अच्छी वापसी की। इस काली मिट्टी की पिच की हमें धीमी होने की उम्‍मीद थी, लेकिन ये समय के साथ और भी धीमी होती चली गई।

यह भी पढ़ें

गुजरात टाइटंस को तगड़ा झटका, T20I का सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज को लेकर आई बुरी खबर

ऋतुराज ने बताए हार के कारण

ऋतुराज गायकवाड़ ने आगे कहा कि हमने पावरप्ले में बहुत सारे रन लुटाए, एक कैच छोड़ा और एक ओवर महंगा पड़ा। फिर भी हम उन्हें 19वें ओवर तक ले गए, जो अच्‍छा प्रयास था। 170-175 के आसपास का स्‍कोर हमारे लिए अच्छा होता। अंत में थोड़ी ओस भी थी, लेकिन मोईन ने 15वें-16वें ओवर में भी गेंद को स्पिन कराया।

मार्करम ने जड़ा अर्धशतक

मैच की बात करें तो चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए स्‍कोर बोर्ड पर 165 रन लगाए थे। शिवम दुबे ने सर्वाधिक 45 रन तो अजिंक्‍य रहाणे ने 35 रन और रवींद्र जडेजा ने 31 रन की पारी खेली। इसके अलावा अन्‍य कोई बल्‍लेबाज 30 का स्‍कोर तक नहीं पहुंच सका। इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने 18.1 ओवर में 166 रन बनाते हुए जीत दर्ज की। हैदराबाद के लिए एडेन मार्करम ने 50 तो अभिषेक शर्मा ने 37 रन की पारी खेली।

संबंधित विषय:

Hindi News / SRH vs CSK: सीएसके की हार के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने इन पर फोड़ा ठीकरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.