अजय देवगन ने जगदीप के निधन की खबर सुनते ही देर रात ट्वीट किया। उन्होंने लिखा,’जगदीप साहब के निधन की खबर सुनी। सिल्वर स्क्रीन पर उनकी उपस्थिति आनंदित करती थी। उन्होंने दर्शकों को खूब हंसाया। जावेद और उनके परिवारजनों के प्रति संवेदना। जगदीप साहब की आत्मा के लिए प्रार्थनाएं।’
निर्देशक अनुभव सिन्हा ने लिखा,’भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।’ निर्देशक मिलाप झावेरी ने लिखा,’ जगदीप सर, आपको एक लीजेंड के रूप में याद किया जाएगा।’ म्यूजिक डायरेक्टर विशाल ददलानी ने लिखा,’मैं दो साल का था जब मैंने ‘शोले’ देखी थी और उस उम्र में भी उनकी प्रभाव न भुलाए जाने वाला था। जावेद और उनके परिवार को प्यार और ताकत।’
अनुपम खेर ने ट्वीट करते हुए लिखा,’एक और सितारा जमीन से आसमान में जा पहुंचा। जगदीप साहब हिंदी फिल्म जगत के एक बहुत ही बेहतरीन कलाकार थे। एक हास्य अभिनेता के नाते उनका कोई सानी नहीं था।एक पार्टी में बहुत साल पहले उन्होंने मुझसे कहा था,’बरखुरदार! हंसना आसान है, हंसाना बहुत मुश्किल है!’ आपकी कमी बहुत खलेगी।’
कॉमेडियन जॉनी लिवर ने जगदीप को याद करते हुए लिखा, मेरी पहली फिल्म ‘ये रिश्ता ना टूटे’, जब पहली बार मैंने कैमरे का सामना किया तो इन्हीं लीजेंड के साथ। जगदीप भाई हम आपको हमेशा मिस करेंगे।’
अनिल कपूर ने लिखा, ‘जगदीप साहब देश के महान कलाकारों में से एक थे। मैं खुशकिस्मत हूं कि मैंने उनके साथ कई फिल्मों में काम किया। वे बहुत सर्पोटिव और उत्साहवर्धन करने वाले थे।’
इनके अलावा रणदीप हुड्डा, रणवीर सिंह, अरशद वारसी सहित बॉलीवुड के कई अन्य सेलेब्स ने भी जगदीप को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी। बता दें कि जगदीप ने अपने कॅरियर में करीब 400 फिल्मों में काम किया लेकिन फिल्म ‘शोले’ में उनका किरदार ‘सूरमा भोपाली’ काी पॉपुलर हुआ।