
Sensex falls 28 points
मुंबई। देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को
गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 28.29 अंकों की गिरावट के साथ
27,932.90 पर और निफ्टी 5.55 अंकों की कमजोरी के साथ 8,454.10 पर बंद
हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक
सेंसेक्स सुबह 25.73 अंकों की मजबूती के साथ 27,98 6.92 पर खुला और 28.29 अंकों या
0.10 फीसदी गिरावट के साथ 27,932.90 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने
28,018.59 के ऊपरी और 27,853.96 के निचले स्तर को छुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज
(एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 10.95 अंकों की बढ़त के साथ
8,470.60 पर खुला और 5.55 अंकों या 0.07 फीसदी की कमजोरी के साथ 8,454.10 पर बंद
हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,480.25 के ऊ परी और 8,424.10 के निचले स्तर
को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में मजबूती रही। मिडकैप
15.06 अंकों की मजबूती के साथ 11,042.47 पर और स्मॉलकैप 41.80 अंकों की मजबूती के
साथ 11,521.92 पर बंद हुआ।
बीएसई के 12 में से 9 सेक्टरों में मजबूती दर्ज
की गई, जिनमें सूचना प्रौद्योगिकी (0.89 फीसदी), धातु (0.70 फीसदी), प्रौद्योगिकी
(0.68 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (0.64 फीसदी) और तेल एवं गैस (0.64 फीसदी) में
सर्वाधिक मजबूती रही। बीएसई के तीन सेक्टरों वाहन (0.93 फीसदी), रियल्टी (0.56
फीसदी) और बैंकिंग (0.55 फीसदी) में गिरावट रही।
Published on:
14 Jul 2015 05:02 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
