scriptCAA के पक्ष में RSS की उलेमा कॉन्फ्रेंस, कई लोगों ने किया विरोध और दिखाए बैनर-पोस्टर | Ruckus by protest against CAA at RSS program of Ulema Conference | Patrika News

CAA के पक्ष में RSS की उलेमा कॉन्फ्रेंस, कई लोगों ने किया विरोध और दिखाए बैनर-पोस्टर

राष्ट्रीय उलेमा मंच ने कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में आयोजित किया था कार्यक्रम।
तमाम लोगों ने हाथों में पोस्टर दिखाकर किया सीएए-एनआरसी का विरोध।

ruckus as ulema conference

ruckus as ulema conference

नई दिल्ली। नागरिकता कानून के समर्थन में गुरुवार को राजधानी में आयोजित उलेमा कांफ्रेंस में जमकर हंगामा हुआ। जैसे ही कांफ्रेस शुरू हुई कुछ लोग नागरिकता कानून के खिलाफ पोस्टर-कागज दिखाकर नारेबाजी करने लगे। हंगामा बढ़ता देख, आयोजकों ने विरोधियों को आयोजन स्थल से बाहर निकाल दिया। बैठक का आयोजन राष्ट्रीय मुस्लिम मंच ने किया है।
बैठक शुरू होते ही राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के संयोजक संघ के कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार ने साफ-साफ कहा कि कुछ लोग इस्लाम को बदनाम कर रहे हैं।

BIG NEWS: इस दिग्गज नेता का दावा, छत्रपति शिवाजी महाराज की तरह है पीएम मोदी, मची खलबली
उन्होंने कहा, “जो लोग इस्लाम के सच्ची सोच वाले लोग हैं वे आराम से बैठे हैं। आज मीडिया को शैतान और इंसान को पहचान लेना चाहिए और इंसान को ही दिखाना चाहिए।”

इंद्रेश कुमार ने कहा, “मीडिया को इन लोगों को नागरिकता कानून के विरोधियों के रूप में नहीं दिखाना चाहिए। मुसलमानों में करोड़ों लोग अमन परस्त हैं जबकि चंद लोग ही शैतान परस्त हैं।”
https://twitter.com/ANI/status/1217763307982950401?ref_src=twsrc%5Etfw
वहीं, विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा, कुछ लोगों का मानना है कि बोलने की स्वतंत्रता केवल उनके लिए है। वे बहस करने नहीं आए बल्कि हंगामा करने लगे।
दरअसल, राष्ट्रीय मुस्लिम मंच ने देश भर के उलेमाओं से संपर्क साधने के बाद गुरुवार को दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में उलेमा कांग्रेस बुलाई थी, जिसमें देश भर के 200 से अधिक उलेमा और धर्मगुरुओं को बुलाया गया था।
राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के एक पदाधिकारी के मुताबिक, इस सम्मेलन में नागरिकता संशोधन कानून और इससे आ रही दिक्कतों पर चर्चा की जानी थी।

मोदी से तुलना पर झल्लाए छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज ने कर दी इतनी बड़ी घोषणा, किताब के लेखक को
मुस्लिम मंच का मानना है कि देश भर में अफवाह फैलाई जा रही है कि आगे चलकर इस कानून के चलते नागरिकता का सबूत मांग जाएगा। इसलिए इस मुद्दे पर अभियान चलाकर संशय दूर किया जाना चाहिए।
इस सम्मेलन में जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के छात्रों को भी बुलाया गया था, जहां से इस आंदोलन की शुरुआत हुई थी।

राष्ट्रीय मुस्लिम मंच द्वारा देश भर के उलेमाओं की इस बैठक में देवबंद, अहले हदीस, बरेली शरीफ और निजामुद्दीन दरगाह जैसे धार्मिक संस्थाओं को बुलाया गया था।

Hindi News / CAA के पक्ष में RSS की उलेमा कॉन्फ्रेंस, कई लोगों ने किया विरोध और दिखाए बैनर-पोस्टर

ट्रेंडिंग वीडियो