Saroj Khan की अंतिम इच्छा पूरी करेंगे Remo D’Souza, जिंदगी पर बनेगी बायॉपिक

सरोज खान (Saroj Khan Baiopic Film)ने 3 जुलाई को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था
मात्र 3 साल की उम्र से ही परिवार का खर्च चलाने के लिए चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर करने लगी थी काम

Jul 07, 2020 / 12:17 pm

Pratibha Tripathi

Saroj Khan Baiopic Film

नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री में कोरियॉग्रफर के तौर पर सरोज खान ( Saroj Khan ) का नाम सुनहले अक्षरों से लिखा गया है। आज सरोज खान ( Saroj Khan death) इस दुनिया में नहीं हैं वे बीते कई दिनों से बीमार थीं और 3 जुलाई को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनकी सबसे छोटी बेटी सुकैना नागपाल ने एक इंटरव्यू में ये बताया कि फेमस कोरयोग्राफर सरोज खान ( Saroj Khan biopic ) पर वैसे तो कई लोग बायॉपिक बनाना चाहते थे, लेकिन जाने-माने कोरियॉग्रफर रेमो डीसूजा ने सरोज खान के जीते-जी उनके सामने बायोपिक बनाने के बारे में प्लानिंग की थी।

बेटी सुकैना नागपाल ने मां से पूछा था, किसके साथ बनाएंगी बायोपिक
सरोज खान (Saroj Khan Last Wish)की छोटी बेटी सुकैना नागपाल ने बताया कि ‘मैंने एक दिन मम्मी से पूछा कि अब तक 3 लोगों ने आपकी लाइफ पर बायॉपिक बनाने की बात की है। अगर बायोपिक बनती है तो आप किसके साथ काम करना पसंद करोगे? मां (Saroj Khan Baiopic Film)ने जवाब दिया था कि वह रेमो डीसूजा के साथ अपनी जिंदगी की कहानी पर फिल्म बनाना चाहेंगी।’

रेमो डीसूजा समझ सकते हैं बारीकी से जीवन की कहानी
‘असल में रेमो(Remo DSouza Make Saroj Khans Biopic) की जिंदगी की कहानी भी जीरो से हीरो बनने की है। वे भी जमीन से उठकर आज बड़े डायरेक्टर बने हैं। मम्मी कहती थीं, रेमो और वह एक ही प्रोफेशन में हैं, तो बहुत अच्छी तरह से कहानी, हालात और एक कोरियॉग्रफर की लाइफ में होने वाले इंसिडेंट्स को समझेंगे। इसलिए मैं कहूंगी कि रेमो डीसूजा ही मेरी कहानी पर सबसे अच्छी फिल्म बना सकते हैं।’

कलंक की शूटिंग के दौरान शुरू हुई थी बायॉपिक बनाने की बात
रेमो डिसूजो ने सरोज खान जी (Saroj Khan Baiopic Film)की बायॉपिक पर चल रही बातों का खुलासा इटंरव्यू के दौकार करते हुए कहा, ‘फिलहाल, मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहता था। सरोज खान जी की बायॉपिक को लेकर जो अंतिम बातचीत उनसे हुई थी, वह लॉकडाउन के पहले हुई थी। सरोजजी इस बारे में बातचीत करने के लिए मेरे ऑफिस में आई थीं। और उन्होंने ही अपनी फिल्म को लेकर मुझसे सवाल किया था कि, बोल कब बनाएगा मेरी फिल्म? इस बात की शुरुआत फिल्म कलंक की शूटिंग के दौरान हुई थी।’

सरोज खान की जगह कोई नही ले सकता
रेमो डिसूजो ने इस बात को भी बताया कि ‘फिल्म इंडस्ट्री में सरोज जी ही एक ऐसी महिला थी जिसने अपनी स्ट्रगल, मेहनत और कामयाबी के दम से यह मुकाम हासिल किया, उनके इस सफर की तुलना किसी से भी नहीं की जा सकती है। न तो सरोज खान की जगह कोई आ सकता है, ना कोई ले सकता है, और न ही कोई रहेगा।’सरोज जी की इसी मेहनत को देखकर मैने फैसला लिया था कि सरोज जी की कहानी पर मैं ही फिल्म बनाऊंगा। वह भी हंसते-हंसते, बोलीं, बना दे, लेकिन जल्दी बना दे।’

3 से 71 साल की कहानी होगी सरोजजी की बायॉपिक में
उन्होने आगे बताया कि ‘मैं सरोज खान की कहानी को उनके बचपन से बनाऊंगा, जब वह मात्र 3 साल की थीं और परिवार का खर्च चलाने के लिए चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर उनसे काम करवाया जाता था। मैं यह अच्छी तरह जानता और समझता हूं कि सरोज खान जी की बायॉपिक बनाना बहुत डिफिकल्ट है।’ ‘सरोजजी की यह कहानी 3 साल से 71 साल की कहानी है, जिसके लिए एक हिरोइन का ही काम नही होगा, बल्कि उनके रोल को निभाने के लिए कई लोगों की कास्टिंग होगी। उनकी कहानी में बहुत सारे किरदार भी होंगे। अब तक मैंने किरदारों और पूरी कहानी पर कोई काम नहीं किया है।’

कौन निभाएगा सरोजजी का किरदार
‘अब जब सब कुछ सामान्य हो जाएगा, उनके परिवार के साथ बैठना होगा। परमिशन लेना होगा, पूरी कहानी सुनना होगा। अब तक यह भी नहीं सोचा है कि इस फिल्म ने किस तरह की हिरोइन को लिया जाएगा, लेकिन बहुत ही मुश्किल रोल है यह, बहुत सोच-समझ के कास्टिंग करनी होगी। देखते हैं, क्या किस तरह होता है, अभी बहुत जल्दबाजी होगी, इस तरह डिटेल्स में बात करने में।’

Hindi News / Saroj Khan की अंतिम इच्छा पूरी करेंगे Remo D’Souza, जिंदगी पर बनेगी बायॉपिक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.