त्रिशूल दीक्षा ग्रहण की, शौर्य संचलन का जगह-जगह स्वागत

कस्बे में रविवार को बजरंगदल एवं विश्व हिन्दू परिषद का त्रिशूल दीक्षा एवं शौर्य संचलन सम्पन्न हुआ। प्रखण्ड संयोजक पुनीत शर्मा ने बताया कि 1051 बजरंगियों ने त्रिशूल दीक्षा ग्रहण की।

बूंदीDec 23, 2024 / 12:12 pm

Narendra Agarwal

देई कस्बे में निकले शौर्य संचलन मे शामिल हिन्दू संगठन के युवक।

देई. कस्बे में रविवार को बजरंगदल एवं विश्व हिन्दू परिषद का त्रिशूल दीक्षा एवं शौर्य संचलन सम्पन्न हुआ। प्रखण्ड संयोजक पुनीत शर्मा ने बताया कि 1051 बजरंगियों ने त्रिशूल दीक्षा ग्रहण की।
इसके बाद देई नगर में शौर्य संचलन निकाला गया। जो कुम्हार मोहल्ला से शुरू होकर होली का खूंट, सदर बाजार, चारभुजा चौक, जैंन मंदिर, लोहडी चौहटी, घास का दरवाजा, बूंदी रोड, विवेकानन्द सर्किल, मुख्य बाजार, सत्यनारायण भगवान मंदिर, भगत सिंह सर्कल होते हुए नसियां बालाजी मंदिर में पहुंचा। जहां संचलन का समापन हुआ। संचलन में जगह-जगह पर पुष्प वर्षा हुई ओर जेसीबी से भी संचलन पर पुष्प वर्षा हुई।
दीक्षा कार्यक्रम में मंच से मुख्य वक्ता के रूप मे प्रान्त सहमंत्री विश्व हिन्दू परिषद युधिष्ठर ङ्क्षसह हाडा ने कहा कि सनातन धर्म रक्षार्थ एक जुट होने का आह्वान किया। साथ ही बजरंगदल के प्रांतीय संयोजक योगेश रेनवाल ने कहा कि आज के समय हिन्दू एकता पर बल दिया जाना चाहिए।
विश्व हिन्दू परिषद जिलाध्यक्ष नन्दलाल वर्मा, मंत्री संजय नागर, उपाध्यक्ष विजय लक्ष्मी, समरसता प्रमुख चन्द्रङ्क्षसह राजावत, संत बालकदास, रामदास महाराज, मनमोहनचन्द्र गिरि एवं बजरंगदल संयोजक लक्की चौपडा मंचासीन रहे। कार्यक्रम का संचालन छोटूलाल शर्मा ने किया। काव्य पाठ दिनेश पांचाल ने किया। प्रांतीय संयोजक योगेश रेनवाल ने बताया कि शौर्य दिवस के अवसर पर देशभर में एक लाख प्रखंड में त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम होगा। बूंदी जिले मे तीन प्रखंडो में कार्यक्रम तय हुआ जिसमें छह हजार युवा त्रिशूल दीक्षा लेंगे।

Hindi News / त्रिशूल दीक्षा ग्रहण की, शौर्य संचलन का जगह-जगह स्वागत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.