Realme Narzo 10, Realme X3, Realme X3 SuperZoom की सेल आज, यहां से खरीदें

Realme Narzo 10, Realme X3, Realme X3 SuperZoom की सेल
Realme India site और Flipkart से खरीद सकते हैं स्मार्टफोन

Jul 07, 2020 / 10:55 am

Pratima Tripathi

Realme Narzo 10, Realme X3, Realme X3 SuperZoom Sale Today in India

नई दिल्ली। रियलमी आज भारत में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन्स Realme X3, Realme X3 SuperZoom और Realme Narzo 10 को सेल में दोपहर 12 बजे पेश कर रहा है। इसके अलावा Realme TV को भी सेल में उपलब्ध किया जाएगा। ग्राहक रियलमी के इन डिवाइस को Realme India site और Flipkart से खरीद सकते हैं।

Realme Narzo 10 Specifications

फोन को 4GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है और इसकी कीमत 11,999 रुपये है। इसमें 6.5 इंच की डॉट नॉच डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89.9% है। स्पीड के लिए फोन में MediaTek Helio G80 प्रोसेसर का इस्तेमाल है और इसमें भी डुअल सिम और एसडी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। फोन Android 10 पर आधारित Realme UI पर रन करता है। इसमें रियर माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Realme Narzo 10 में AI क्वाड बैक कैमरा है। इसमें पहला 48-मेगापिक्सल, दूसरा 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर, तीसरा व चौथा 2-2 मेगापिक्सल के कैमरे हैं। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16-मेगापिक्सल का कैमरा है। पावर के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गयी है जो USB Type A रिवर्स चार्जिंग फीचर के साथ है।

Realme X3 SuperZoom Specifications

Realme X3 SuperZoom 6.6-inch की डिस्प्ले है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। इसमें स्पीड के लिए Qualcomm Snapdragon 855+ SoC का इस्तेमाल किया गया है। पावर के लिए 4200mAh की बैटरी दी गयी है जो 30W fast charging सपोर्ट और USB-C port के साथ आता है। Smartphone एंड्रॉयड 10 पर रन करता है। फोटोग्राफी के लिए रियर में चार कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 64-मेगापिक्सल मेन सेंसर, दूसरा 8- मेगापिक्सल का टेली सेंसर, तीसरा 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर और चौथा 2-मेगापिक्सल का माइक्रो सेंसर कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 32-मेगापिक्सल और 8-मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है। Realme X3 SuperZoom के 8GB रैम व 128GB स्टोरेज की कीमत 27,999 रुपये और 12GB रैम व 256GB स्टोरेज की कीमत 32,999 रुपये रखी गयी है।

Redmi Note 9 Pro आज Amazon और Mi.com पर बिक्री के लिए उपलब्ध

Realme X3 को भारत में 24,999 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है, जिसमें 6GB रैम व 128GB स्टोरेज है। वहीं टॉप वेरिएंट 8GB रैम व 128GB स्टोरेज के साथ है जिसकी कीमत 25,999 रुपये रखी गयी है। फोन Arctic White और Glacier Blue कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

Hindi News / Realme Narzo 10, Realme X3, Realme X3 SuperZoom की सेल आज, यहां से खरीदें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.