बिजिंग। स्पेन के फुटबाल क्लब रियल मेड्रिड ने 30 सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्लबों की सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया है। यह सूची 014-2015 सत्र की है। एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, सूची में आधे से ज्यादा क्लब इंग्लिश प्रीमियर लीग के हैं, लेकिन स्पेन के रियल मेड्रिड और बार्सिलोना क्लब इस सूची में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं।
रियल मेड्रिड 43.9 करोड़ पाउंड की कमाई के साथ पहले स्थान पर है। बार्सिलोना 42.7 करोड़ पाउंड की कमाई के साथ सूची में दूसरे स्थान पर है। मैनचेस्टर 39.5 करोड़ की कमाई के साथ तीसरे स्थान पर है। चौथे स्थान पर पेरिस सेंट जर्मन है जबकि पांचवे स्थान पर बायर्न म्यूनिख है। मैनचेस्टर सिटी छठे स्थान पर है।
Hindi News / ज्यादा कमाई वाले क्लबों की सूची में रियल मेड्रिड शीर्ष पर