राजकोट। हरभजन सिंह, सुरेश रैना और रोहित शर्मा के बाद अब रवींद्र जडेजा भी सिंगल से मिंगल होने जा रहे है। जडेजा शुक्रवार को राजकोट में अपने ही रेस्टोरेंट ‘जद्दूस फूड फील्ड’ में इंजीनियर रीवाबा सोलंकी से सगाई कर रहे हैं। इस खबर की पुष्टी खुद रीवाबा के पिता हरदेव सिंह सोलंकी ने की। हालांकि इस बारे में जडेजा की बहन नयना ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।
राजकोट की रहने वाली रीवाबा फिलहाल यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी कर रही है। रीवाबा के पिता हरदेवसिंह सोलंकी ने बताया कि दोनों की सगाई शुक्रवार सुबह 9 बजे होगी। रीवाबा के पिता केशोद के बाला गाम से हैं, लेकिन राजकोट के सरिता विहार सोसायटी में रहते हैं। उनका सासण में फार्म हाउस है और नवलखी पोर्ट पर ब्रिज-वे भी है। जडेजा की तरफ से हालांकि इस खबर की अब तक पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव निरंजन शा को इस इंगेजमेंट सेरेमनी का न्योता मिलने की खबर है।
पहले भी आ चुकी है सगाई की खबर
टीम इंडिया के ऑल राउंडर 27 वर्षीय रवींद्र जडेजा के लिए नवंबर 2013 में भी ऐसी खबरें आई थीं कि उन्होंने चेतना नाम की लड़की से सगाई कर ली है, हालांकि उन्होंने खुद कभी भी इसकी पुष्टि नहीं की थी। टीम इंडिया के लिए अब तक 16 टेस्ट और 126 वनडे खेल चुके जडेजा के माता-पिता उन्हें आर्मी में भेजना चाहते थे, लेकिन क्रिकेट का शौक उन्हें टीम इंडिया तक ले आया।
Hindi News / रवींद्र जडेजा कल करेंगे राजकोट की इंजीनियर रीवाबा से सगाई