Sushant की मौत के बाद बॉलीवुड की डर्टी पॉलिटिक्स पर भड़क उठी Raveena Tandon, ट्वीट कर कही ये बड़ी बात

सुशांत (Sushant’s death)की मौत के बाद बोलीं रवीना
बॉलीवुड पर बोलीं रवीना

Jul 08, 2020 / 04:12 pm

Pratibha Tripathi

raveena tandon tweet on sushant singh rajput

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत को हुए 3 सप्ताह से भी ज्यादा का समय बीत चुका है लेकिन अभी तक उनकी मौत के करणों का पता नही चला हैं। लेकिन इस जगमगाते सितारे की मौत को लेकर पूरा देश एक जुट होकर आवाज उठा रहा है साथ ही उनकी मौत को लेकर बॉलीवुड में भी भाई-भतीजावाद को लेकर जंग छिड़ चुकी है। सुशांत के सभी करीबियों का मानना है कि सुशांत सिंह की मौत (Sushant Singh Rajput) आत्महत्या कम साजिश ज्यादा नज़र आती है। इस मुद्दे पर अब एक्ट्रेस रवीना टंडन ने आगे बढ़ कर सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों पर नाराजगी जाहिर की है।

https://twitter.com/TandonRaveena/status/1272598746224898050?ref_src=twsrc%5Etfw

एक्ट्रेस रवीना टंडन (sushant singh rajput death raveena tandon tweet)इस मामले में कहा है कि, ‘मैं सुशांत की मौत (sushant singh rajput death )के बाद वॉट्सऐप पर चल रहे मैसेज को लेकर हैरान हूं, मैंने एक मैसेज पढ़ा जिसमें लिखा था कि करण जौहर ने जान बूझकर सुशांत के लिए खराब फिल्म बनाई ताकि वह उनके करियर को बर्बाद कर सके, अब कोई प्रोड्यूसर किसी एक्टर को करोड़ों रुपये एक खराब फिल्म बनाने के लिए क्यों देगा? कोई अपनी ही फिल्म को खराब करने के पीछे इतने पैसे, समय और सारी व्यवस्था पर क्यों खर्च करेगा? ये बात समझ से परे है।’

एक इंटरव्यू में रवीना ने कहा, ‘लोग बेतुकी और तर्क हीं बात कर रहे हैं उन्हें सोचने समझने की जरूरत है। इस तरह की बातें दुनिया से जाने वलए के लिए अपमानजनक है।’ रवीना ने कहा, ‘मैं मानती हूं कि बॉलीवुड में राजनीति होती है, यहां अगर बुरे लोग हैं तो अच्छे लोग भी हैं। मैं भी इस पीड़ा से गुजर चकी हूँ। ऐसे लोग पहले आपको नीचा दिखाएंगे और फिर फिल्मों से बाहर कर देंगे, ये लोग डर्टी गेम खेलते हैं।’

Hindi News / Sushant की मौत के बाद बॉलीवुड की डर्टी पॉलिटिक्स पर भड़क उठी Raveena Tandon, ट्वीट कर कही ये बड़ी बात

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.