बात ये हुई की, आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले के अंडरराजवरम में रहने वाली एक छात्र अल्लूरी सौम्या ने फिल्म के लेखक और निर्माताओं के खिलाफ इतिहास में छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। ‘RRR’ में अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम के तथ्यों को बदलने की बात को लेकर हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर करवाई है। PIL में कहा गया है कि इसमें ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है, इसलिए फिल्म के विरुद्ध सेंसर सर्टिफिकेट जारी नहीं किया जाए।
हालांकि इस मामले में RRR मेकर्स की तरफ से कोई बयान अब तक सामने नहीं आया है। इस केस की सुनवाई जस्टिस उज्जवल भूयन और जस्टिस वैंकटे्शवर रेड्डी ने की थी, अब अगली सुनवाई भी जस्टिस उज्जवल भूयन और जस्टिस वैंकटे्शवर रेड्डी ही करेंगे। याचिकाकर्ता ने अल्लूरी और सीता के बीच रोमांस को गलत बताते हुए इसका विरोध किया है। यह फिल्म भारत के सबसे प्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों अल्लूरी सीतारामराजू और कोमाराम भीम से प्रेरित एक काल्पनिक कहानी पर आधारित है।
आपको बता दें, बता दें, बाहुबली जैसी शानदार फिल्म बना चुके एस एस राजामौली ने RRR का डायरेक्शन किया है। फिल्म पर मोटी रकम खर्च की गई है। तीन बड़े सुपरस्टार्स जूनियर एनटीआर, रामचरण और आलिया भट्ट को साथ लाया जा रहा है। इस भव्य फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज़ हो चुका है जिसे ऑडियंस की तरफ से अच्छा रिस्पोंस मिला है।
यह भी पढ़े – इन बॉलीवुड ऐक्ट्रेस का क्रिकेटर्स के साथ जुड़ चुका है नाम, पाकिस्तानी क्रिकेटर्स भी शामिल
यह भी पढ़े – अर्चना पूरन सिंह को रात 10 बजे आया था शादी करने का ख्याल, इस एक्टर के साथ 11 बजे पहुंच गई थी मंदिर
यह भी पढ़े – इन बॉलीवुड ऐक्ट्रेस का क्रिकेटर्स के साथ जुड़ चुका है नाम, पाकिस्तानी क्रिकेटर्स भी शामिल
यह भी पढ़े – अर्चना पूरन सिंह को रात 10 बजे आया था शादी करने का ख्याल, इस एक्टर के साथ 11 बजे पहुंच गई थी मंदिर