इस कंपनी के स्टोर दिल्ली, बेंगलूरू, गुड़गांव और नोएडा में मौजूद हैं। गौरतलब है कि कमजोर बरसात के कारण फसल वर्ष 2014-15 (जुलाई से जून) में उत्पादन में करीब 20 लाख टन की कमी आने के कारण दलहन कीमतों में भारी बढ़ोतरी हुई है। तुअर और उड़द दाल की खुदरा कीमत 190 से 200 रुपये किलो के बीच चल रही हैं। कंपनी 24x7fresh अन्य दलहनों को भी कम कीमतों पर जल्द उपलब्ध कराने जा रही है।