13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाजार भाव से 30% कम कीमत में बिक रही दाल

अपने सभी स्टोर्स पर इस भारी छूट पर दाल उपलब्ध करा रही है यह वेब साइट, मंगवार से सभी स्टोर्स पर शुरु हो जाएंगे ऑफर

less than 1 minute read
Google source verification

image

Puneet Parashar

Nov 03, 2015

pulses

pulses

नई दिल्ली। दाल की बढ़ती कीमतों के चलते जनता बदहाल है, सरकारी विभाग दालों की कालाबाजारी रोकने की भरसक कोशिश कर रहे हैं। लेकिन इस सब के बावजूद बाजार में दाल के भाव नीचे नहीं आ रहे हैं। ऐसे में ऑनलाइन ग्रॉसरी स्टोर 24x7fresh अरहर की दाल 140 रुपये किलो की दर पर बेच रही है। दाल की बाजार कीमत इस वक्त 200 रुपए किलो है। ऐसे में बाजार भाव से 30% नीचे दाल बेचने के कारण यह वेब साइट चर्चा में आ गई है। इस ई-कॉमर्स साइट ने यह ऑफर प्रत्येक प्रकार की दाल पर मात्र एक किलो दाल के लिए दिया हुआ है।

कंपनी ने कहा कि इसी प्रकार से मूंग दाल की बिक्री मौजूदा 140 रुपये किलो के मुकाबले 115 रुपये किलो के हिसाब से की जाएगी। कंपनी ने बताया है कि कोई भी ग्राहक एक बार में दलहन की हर किस्म के केवल एक किलो की ही खरीदारी कर पाएंगे। गौरतलब है कि इस साइट पर उपरोक्त भावों के हिसाब से दालों की बिक्री मंगलवार शुरू कर दी जाएगी। इस बीच सरकार के दलहन की घरेलू आपूर्ति को बढ़ाने और कीमतों को नियंत्रित करने के लिए किए गए उपायों के तहत मदर डेयरी के खुदरा बिक्री केन्द्र सफल और केन्द्रीय भंडार आयातित तुअर दाल की बिक्री 120 रुपये किलो के हिसाब से कर रही हैं।

इस कंपनी के स्टोर दिल्ली, बेंगलूरू, गुड़गांव और नोएडा में मौजूद हैं। गौरतलब है कि कमजोर बरसात के कारण फसल वर्ष 2014-15 (जुलाई से जून) में उत्पादन में करीब 20 लाख टन की कमी आने के कारण दलहन कीमतों में भारी बढ़ोतरी हुई है। तुअर और उड़द दाल की खुदरा कीमत 190 से 200 रुपये किलो के बीच चल रही हैं। कंपनी 24x7fresh अन्य दलहनों को भी कम कीमतों पर जल्द उपलब्ध कराने जा रही है।

ये भी पढ़ें

image