सीएम योगी के जवाब में प्रियंका का रोड शो, यूपी के इस जिले में अचानक बढ़ा सियासी पारा

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर यूपी के सहारनपुर जिले का सियासी पारा अचानक बढ़ गया है। इसके तहत 16 अप्रैल की शाम को सीएम योगी सहारनपुर में रोड शो करेंगे। इसके जवाब में 17 अप्रैल को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी रोड शो करेंगी।

Apr 16, 2024 / 04:24 pm

Vishnu Bajpai

CM Yogi And Priyanka Gandhi in Saharanpur: लोकसभा चुनाव 2024 में अपने प्रत्याशी के पक्ष में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को बिजनौर, शामली और सहारनपुर के प्रवास पर हैं। इसके साथ ही वह मंगलवार शाम करीब चार बजे सहारनपुर में अग्रवाल धर्मशाला भगत सिंह चौक से कचेहरी पुल से रोड शो करेंगे। इसके साथ ही जनसभा को सम्बोधित करेंगे। दूसरी ओर बुधवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी सहारनपुर पहुंचेंगी। यहां वह गोल कोठी से गुरूद्वारा रोड तक रोड शो करेंगी। इसके अलावा गुरूद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में मत्था टेककर अरदास भी करेंगी। प्रियंका के रोड शो में यूपी प्रभारी अविनाश पांडे मौजूद रहेंगे।

राघव लखनपाल के समर्थन में सीएम योगी का पहला रोड शो

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रोड शो को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली हैं। इसके साथ ही सड़क से क्रॉस कर रहे बिजली के तारों को भी हटा दिया गया है। बाजार में दिनभर बिजली सप्लाई भी नहीं होगी। दुकानों की छतों पर भी फोर्स तैनात की जाएगी। मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी राघव लखनपाल शर्मा के पक्ष में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रोड शो करेंगे। वह शाम करीब चार बजे पुलिस लाइन हैलीपैड पहुंचेंगे।
यह भी पढ़ेंः देश में क्यों चर्चा बटोर रही यूपी की पीलीभीत लोकसभा सीट? पीएम मोदी समेत पूरे देश की टिकी निगाहें

यहां से वह कार से अग्रवाल धर्मशाला में पहुंचेंगे। कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री भगत सिंह चौक, मोरगंज बाजार से रोड शो की शुरूआत करेंगे। उनका काफिला जामा मस्जिद, शहीदगंज बाजार से नेहरू मार्केट, घंटाघर से कोर्ट रोड पुल तक निकलेगा। रूट पर 50 स्थानों पर स्वागत के लिए मंच बनाए जाएंगे। पुलिस ने सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए हैं।

इमरान मसूद के समर्थन में प्रियंका गांधी का रोड शो

सहानपुर में कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद के समर्थन में 17 अप्रैल यानी बुधवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी रोड शो करेंगी। वह बुधवार को विमान से सरसावा हवाई अड्डा पहुंचेंगी। इसके बाद हेलीकॉप्टर से सिद्ध पीठ मां शाकम्भरी देवी मंदिर जाएंगी। यहां वह माता शाकम्भरी देवी का दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगी। इसके बाद प्रियंका गांधी सड़क मार्ग से गोल कोठी पहुंच कर जैन मंदिर जाएंगी।

सहारनपुर में बंद रहेगी बिजली सप्लाई

मुख्यमंत्री के रोड शो को लेकर सुरक्षा को देखते हुए बिजली सप्लाई भी बंद रखी जाएगी। सोमवार को ही विद्युत विभाग ने लाइनों को हटाने का काम शुरू कर दिया था। इसके साथ ही सड़क के बीच में लटक रहे सभी तारों को हटा दिया है। जगह-जगह हुए गड्ढों को दुरूस्त कर दिया गया। भगत सिंह चौक और अशफाक उल्लाह खान चौक का रंगरोगन भी किया गया है।

Hindi News / सीएम योगी के जवाब में प्रियंका का रोड शो, यूपी के इस जिले में अचानक बढ़ा सियासी पारा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.