पेरिस: हारा IS, धमाकों के बीच पूरा खेला गया मैत्री फुटबॉल मैच

भीषण धमाकों के बावजूद शुक्रवार को मैत्री फुटबॉल का पूरा मैच खेला जिसमें मेजबान टीम ने विश्व चैंपियन को 2-0 से हराया

less than 1 minute read
Nov 15, 2015
football

पेरिस। फ्रांस और जर्मनी ने पहले हाफ के दौरान स्टेडियम के बाहर उग्रवादी संगठन इस्लामिक स्टेट द्वारा किए गए दो भीषण धमाकों के बावजूद शुक्रवार को मैत्री फुटबॉल का पूरा मैच खेला जिसमें मेजबान टीम ने विश्व चैंपियन को 2-0 से हराया। बाद में यह स्पष्ट हो गया कि ये धमाके भी शुक्रवार शाम फ्रांसीसी राजधानी में कई जगहों पर हुए विस्फोटों और गोलीबारी का हिस्सा थे। उत्तरी पेरिस के सेंट डेनिस स्थित नेशनल स्टेडियम के बाहर दो बड़े धमाके हुए।

फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद भी स्टेडियम में उपस्थित थे। उन्हें जब सेंट्रल पेरिस में गोलीबारी और बातांक्लां कंसर्ट स्थल पर बंधक बनाए जाने की सूचना मिली तो वह स्टेडियम से जल्द बाहर चले गये। इसके बावजूद स्ताद द फ्रांस में मौजूद 80 हजार दर्शकों में से बहुत कम को बाहर की घटनाओं के बारे में पता चला और उन्होंने दोनों हाफ में ओलिवर गिरोड और आंद्रे पियरे गिगनैक के गोल का पूरा आनंद उठाया।

स्टेडियम के चारों तरफ हालांकि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के कारण आखिरी सीटी बजने के बाद भ्रम की स्थिति पैदा हो गई। बाहर निकलने के रास्ते सीमित थे और बड़ी संख्या में प्रशंसक मैदान पर पहुंच गये हालांकि उनमें किसी तरह की घबराहट नहीं दिखी।

इससे पहले जर्मन टीम को पश्चिम पेरिस स्थित होटल से बम होने की आशंका के कारण दूसरी जगह पर ठहराया गया। इसके बावजूद मैच खेला गया। यह इन दोनों टीमों के बीच पिछले साल जुलाई में रियो डि जेनेरियो में विश्व कप क्वाटज़्र फाइनल के बाद पहला मुकाबला था। उस मैच में जर्मनी ने 1-0 से जीत दर्ज की थी।

Published on:
15 Nov 2015 08:11 pm
Also Read
View All

अगली खबर