शहर के बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने बिल भुगतान के लिए एटीपी मशीन की सुविधा शुरू कर दी गई। यह एटीपी मशीन शहर के जिला पंचायत कार्यालय के सामने सिथत शॉपिंग काम्पलेक्स में, धरमपुरा स्थित सब स्टेशन और पॉवर हाऊस में परिसर में लगाई गई है। इससे बिल भुगतान में आसानी के साथ ही समय की भी बचत होगी। एटीपी मशीन लगने से क्षेत्र के बिजली उपभोक्ता सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिल का भुगतान कर सकते हैं। उपभोक्ताओं के लाभान्वित होने के साथ ही नए एटीपी मशीन से कोई भी बिजली उपभोक्ता अपने बिल का भुगतान कर सकता है।
बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस मशीन से कुछ ही सेकंड में बिल का भुगतान कर कंप्यूटर द्वारा रसीद प्राप्त की जा सकती है। साथ ही किसी उपभोक्ता के पास किसी कारण से बिल न होने की स्थिति में अपना सर्विस क्रमांक या नाम बता कर सीधे बिल राशि की जानकारी प्राप्त कर एटीपी मशीन से बिल का भुगतान कर सकते हैं।
पहले केवल पॉवर हाऊस में थी एटीपी
अब तक केवल पॉवर हाऊस में ही एटीपी मशीन होने से शहर भर के लोग यहां बिल भुगतान करने पहुंचे थे। जिसकी वजह से सुबह से शाम तक लोगों को लंबी लगाकर बिजली बिल का भुगतान करना पड़ता था। लोगों को अधिक दूरी और समय लगता था, पर अब जिला पंचायत कार्यालय स्थित कॉम्पलेक्स में एटीपी मशीन लगाने से आसपास के लोग यहां बिल भुगतान कर पाएंगे, इसी तरह धरमपुरा में एटीपी मशीन लगने से यहां के लोगों को पावर हाऊस तक नहीं आना पड़कों।
अब तक केवल पॉवर हाऊस में ही एटीपी मशीन होने से शहर भर के लोग यहां बिल भुगतान करने पहुंचे थे। जिसकी वजह से सुबह से शाम तक लोगों को लंबी लगाकर बिजली बिल का भुगतान करना पड़ता था। लोगों को अधिक दूरी और समय लगता था, पर अब जिला पंचायत कार्यालय स्थित कॉम्पलेक्स में एटीपी मशीन लगाने से आसपास के लोग यहां बिल भुगतान कर पाएंगे, इसी तरह धरमपुरा में एटीपी मशीन लगने से यहां के लोगों को पावर हाऊस तक नहीं आना पड़कों।
– यह होगी प्रकिया
एटीपी मशीन में उपभोक्ता को अपना सर्विस कनेक्शन नंबर डालना होगा, जिसके बाद आपको बिल मिलेगा। फिर आप राउंड फिगर में मशीन में नोट जमा कर सकेंगे। मान लीजिए उपभोक्ता का बिल 1260 रुपए है, तो वे सीधे 1200 या 1300 रुपए जमा कर सकेंगे। जितना पेमेंट कम या ज्यादा होगा, उतना अगले बिल में से एडजस्ट हो जाएगा।
एटीपी मशीन में उपभोक्ता को अपना सर्विस कनेक्शन नंबर डालना होगा, जिसके बाद आपको बिल मिलेगा। फिर आप राउंड फिगर में मशीन में नोट जमा कर सकेंगे। मान लीजिए उपभोक्ता का बिल 1260 रुपए है, तो वे सीधे 1200 या 1300 रुपए जमा कर सकेंगे। जितना पेमेंट कम या ज्यादा होगा, उतना अगले बिल में से एडजस्ट हो जाएगा।
– वर्जन
एटीपी मशीन विभाग के मुख्य सर्वर से जुड़े होने के कारण बिल का भुगतान सीधे उपभोक्ता के विद्युत खाते में चला जाता है, जिससे विभाग के कर्मचारियों को अलग से पोस्टिंग करने की जरुरत नहीं होती।
– प्रदीप अगरवानी,
एई, सीएसपीडीसीएल
एटीपी मशीन विभाग के मुख्य सर्वर से जुड़े होने के कारण बिल का भुगतान सीधे उपभोक्ता के विद्युत खाते में चला जाता है, जिससे विभाग के कर्मचारियों को अलग से पोस्टिंग करने की जरुरत नहीं होती।
– प्रदीप अगरवानी,
एई, सीएसपीडीसीएल