नोरा फतेही (Nora Fatehi) कनाडा की रहने वाली हैं। उन्होंने कहा कि अपना देश, अपने दोस्त छोड़कर भारत आना जहां मुझे कोई नहीं जानता बहुत मुश्किल था। लेकिन इतने सालों में जो मैंने अपनी जगह बनाई है उससे मैं काफी खुश हूं। उन्होंने बताया कि जब वो इंडिया आई थीं तो उनके पास सिर्फ 5000 रुपए थे। वो जिस एजेंसी में काम करती थीं उन्हें वहां हर हफ्ते 3000 रुपए मिलते थे। नोरा ने आगे कहा कि मैंने सबकुछ स्मार्ट तरीके से मैनेज किया।
बता दें कि नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने अपने शुरुआती करियर में काफी स्ट्रगल किया। उन्हें खास पहचान दिलबर सॉन्ग से मिली। नोरा फतेही का डांस दर्शकों को काफी पसंद आता है। उनका फ्री स्टाइल अंदाज़ डांस और मूव्स अब हर जगह फेमस हो चुके हैं। दिलबर गाने के बाद नोरा दिलबर गर्ल के नाम से जानी जाती हैं। अब तो वो बॉलीवुड में आइटम क्वीन बनी हुई हैं। सत्यमेव जयते के आइटम नंबर और विक्की कौशल के साथ ‘पछताओगे’ गाने से उनकी एक्टिंग का भी एक साइट सबके सामने निकलकर आ चुका है।