scriptइस साल भारत-पाक के बीच कोई सीरीज नहीं : ठाकुर | No Indo-Pak series in 2016: Anurag Thakur | Patrika News

इस साल भारत-पाक के बीच कोई सीरीज नहीं : ठाकुर

BCCI सचिव अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज की संभावना से इनकार किया

Jan 13, 2016 / 09:39 am

भूप सिंह

Anurag thakur

Anurag thakur

नई दिल्ली। बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज की संभावना से इनकार किया और कहा कि भविष्य के दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) में इस तरह की किसी सीरीज का कार्यक्रम नहीं है।

भारत, पाक के खिलाफ विश्व टी20 में खेलेगा
ठाकुर ने पत्रकारों से कहा, एफटीपी में पाकिस्तान के खिलाफ 2015 में निर्धारित सीरीज थी लेकिन 2016 में इस तरह की कोई सीरीज कार्यक्रम में नहीं है। भारत उसके खिलाफ एशिया कप और विश्व टी20 में खेलेगा क्योंकि यह बहुदेशीय टूर्नामेंट है। और भारत उससे ऐसे टूर्नामेंटों में कई वर्षों से खेल रहा है।

पीसीबी को थी सीरीज की उम्मीद
पिछले महीने सीमित ओवरों की सीरीज नहीं हो पाने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उम्मीद जताई थी कि दोनों देशों के बीच इस साल यूनाईटेड किंगडम में द्विपक्षीय सीरीज हो सकती है।

Hindi News / इस साल भारत-पाक के बीच कोई सीरीज नहीं : ठाकुर

ट्रेंडिंग वीडियो