निर्भया गैंगरेप केस: फांसी घर में इतने मुजरिमों को पहली बार लगेगी फांसी, तिहाड़ जेल की तैयारी पूरी

निर्भया के हत्यारों की फांसी की तारीख नजदीक देखे तिहाड़ जेल प्रशासन अपनी तैयारियों में जुट गया
महत्वपूर्ण कदम गुरुवार का रहा जब, चारों मुजरिमों को एक ही जेल में ले जाकर बंद कर दिया गया

Jan 17, 2020 / 09:54 am

Mohit sharma

,,

नई दिल्ली। निर्भया ( Nirbhaya gang rape ) के हत्यारों की फांसी की तारीख कभी ‘हां’ कभी ‘न’ के बीच भले झूल रही हो। तिहाड़ जेल ( Tihar Jail ) प्रशासन मगर अपनी तैयारियों में जोर-शोर से जुटा है।

इन्हीं तैयारियों में अब तक का सबसे महत्वपूर्ण कदम गुरुवार का रहा जब, चारों मुजरिमों को एक ही जेल में ले जाकर बंद कर दिया गया।

तिहाड़ की यह वही तीन नंबर जेल है जिसमें फांसी-घर मौजूद है। मतलब तिहाड़ परिसर में मौजूद अलग-अलग जेलों से हटाकर इन चारों मुजरिम पवन, मुकेश, अक्षय और विनय शर्मा को फांसी घर से चंद फर्लांग की दूरी पर ले जाकर बंद कर दिया गया है।

जेल नंबर तीन में एक साथ बंद किये जाने का मतलब यह नहीं है कि, ये चारों अब एक दूसरे के बेहद करीब पहुंच गये हों। इनकी जेल नंबर तो तीन ही है।

मगर जेल नंबर तीन में भी इनकी बैरक-वार्ड-सेल अलग-अलग हैं।

करीम लाला के पोते का खुलासा: मेरे दादा से कई नेता, अभिनेता मिलते रहते थे

एक ही जेल की अलग अलग बैरक में बंद होने के बाद भी इन सबको एक दूसरे की शक्ल तक देखने को नहीं मिलेगी।

अगर सब कुछ पूर्व निर्धारित तारीख के हिसाब से ही रहा तो, अब ये चारों मुजरिम सिर्फ और सिर्फ फांसी घर में फांसी के फंदों के नीचे खड़े होकर ही मिल पायेंगे।

वहां भी मगर एक दूसरे के बेहद करीब पहुंचने/ खड़े होने के बाद भी इन चारों में से कोई किसी को देख पाने की हालत में नहीं होगा।

नागरिकता कानून पर भाजपा ने अनोखा कदम, अब कथावाचक फैलाएंगे जागरूकता

ty.png

इसकी भी वजह है। इनकी काल-कोठिरियों से फांसी लगाने को ले जाते वक्त इनके चेहरे काले कपड़े से ढंक दिये जायेंगे।

पांवों में बेड़ियां और पीछे की ओर मोड़कर हाथों में हथकड़ियां पड़ी होंगी। तिहाड़ जेल महानिदेशालय सूत्रों के मुताबिक, ‘चारों को चूंकि एक ही समय पर फांसी के तख्ते पर ले जाकर खड़ा करना है।

एक साथ ही काल-कोठरियों से फांसी घर तक पहुंचाने के लिए निकालना होगा। मगर उस वक्त बेहद सतर्कता और शांति बरती जायेगी।

ताकि किसी भी मुजरिम के फांसी घर में पहुंचने की आहट या भनक किसी दूसरे तक न पहुंचने पाये।

इसके पीछे प्रमुख वजह होगी, ऐन वक्त पर एक साथ होते ही कहीं ये चारों कोई बखेड़ा न खड़ा कर दें।’

निर्भया गैंगरेप केस: दोषी मुकेश की दया याचिका LG कार्यालय से खारिज, अब राष्‍ट्रपति अंतिम उम्मीद

b1.png

कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने खुद को बताया पाकिस्तानी! ‘हिंदुस्तान मोदी-शाह की प्रोपर्टी नहीं’

हांलांकि एक साथ चूंकि तिहाड़ जेल के फांसी घर में चार-चार मुजरिमों को पहली बार फांसी लग रही है। इसलिए यह भी पहला मौका होगा जब, तिहाड़ जेल के फांसी घर में जेल अधिकारी- कर्मचारियों, तमिलनाडू स्पेशल पुलिस के हथियारबंद जवानों की तादाद भी कहीं ज्यादा होगी।

मतलब फांसी घर में होगी तो शमशान सी शांति, मगर भीड़ इससे पहले लगाई गयी फांसी के मौकों से कहीं ज्यादा होगी।

Hindi News / निर्भया गैंगरेप केस: फांसी घर में इतने मुजरिमों को पहली बार लगेगी फांसी, तिहाड़ जेल की तैयारी पूरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.