आस्ट्रेलिया दौरे के लिए नमन को सौंपी भारत-ए की कमान

विकेट कीपर बल्लेबाज नमन ओझा को शनिवार को भारत की ए क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है। इस टीम के कोच द्रविड़ हैं

Jun 25, 2016 / 07:54 pm

कमल राजपूत

Naman Ojha

नई दिल्ली। विकेट कीपर बल्लेबाज नमन ओझा को शनिवार को भारत की ए क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है। वह आस्ट्रेलिया-ए, दक्षिण अफ्रीका-ए और क्रिकेट आस्ट्रेलिया की नेशनल परफॉर्मेंस (एनपीएस) टीम के साथ होने वाली श्रृंखला में और आस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ खेले जाने वाले दो चार दिवसीय मैचों में टीम की कमान संभालेंगे।

सीनियर चयन समिति ने इस टीम में हाल ही में खत्म हुए जिम्बाब्वे दौरे पर गई टीम के नौ खिलाडय़िों को शामिल किया है। इस टीम के कोच राहुल द्रविड़ हैं। टीम ब्रिस्बेन में एलन बॉर्डर मैदान पर आठ से 11 सितंबर तक पहला चार दिवसीय मैच खेलेगी। दूसरा चार दिवसीय मैच 15 से 18 सितंबर तक इसी मैदान पर खेला जाएगा। मैक्के में हैरप पार्क एकदिवसीय चरण के फाइनल की मेजबानी करेगा।

चार टीमों के बीच खेली जाने वाली श्रृंखला की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका और एनपीएस के बीच 13 अगस्त से होने वाले मैच से होगी। यह मैच टाउन्सविले के टोनी आयरलैंड स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत-ए टीम 14 अगस्त को आस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। इसके बाद टीम 17 अगस्त को दक्षिण अफ्रीका-ए से और 21 अगस्त को एनपीएस से भिड़ेगी।

टीम

भारत-ए : नमन ओझा (कप्तान, विकेटकीपर), फैज फजल, अखिल हेरवाडकर, श्रेयस अय्यर, करुण नायर, मनीष पांडे, केदार जाधव (विकेटकीपर), विजय शंकर, अक्षर पटेल, जयंत यादव, वरुण एरॉन, धवल कुलकर्णी, जयदेव उनादकत, बरिंदर सरन, शाहबाज नदीम, संजू सैमसन।

कोच : राहुल द्रविड़

Hindi News / आस्ट्रेलिया दौरे के लिए नमन को सौंपी भारत-ए की कमान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.