नागौर. पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली येाजना से आम को लाभान्वित करने के लिए पंद्रह जनवरी से अलग-अलग तिथियों में शिविर लगाए जाएंगे। इसमें वार्डवार लोगों के आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने शिविर स्थल पर आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के साथ ही योजनागत लगने वाले शिविर के संदर्भ में प्रसार […]
नागौर•Jan 08, 2025 / 10:09 pm•
Sharad Shukla
नागौर. पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली येाजना से आम को लाभान्वित करने के लिए पंद्रह जनवरी से अलग-अलग तिथियों में शिविर लगाए जाएंगे। इसमें वार्डवार लोगों के आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने शिविर स्थल पर आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के साथ ही योजनागत लगने वाले शिविर के संदर्भ में प्रसार करने के लिए नगरपरिषद को निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही कलक्टर पुरोहित ने कहा कि शिविर में अधीक्षण अभियंता शिविर में ऑपरेटर व आवेदन पत्र की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे। अग्रणी जिला प्रबंधक योजना से संबंधित बैंक से संबंधित जानकारी आम को देंगे।
वार्डवार शिविर का कार्यक्रम घोषित घोषित
अधीक्षण अशोक चौधरी ने बताया शिविर में योजना से संबंधित जानकारियां देने के साथ ही अभ्यर्थियों के आवेदन की स्क्रीनिंग कर चयन आदि की प्रक्रिया संपादित की जाएगी। शिविर वार्डवार लगेगा। 15 को बीकानेर रोड स्थित रीको पावर हाउस में शिविर में लगेगा। इसमें वार्ड एक, 60 के निवासी आवेदन कर सकेंगे। इसी तरह से वार्ड 2,3, 4 के लिए 16 जनवरी को बासनी रोड पावर हाउस ग्रामीण आफिस में लगेगा। वार्ड पांच एवं छह के लिए 17 जनवरी को मानासर पावर हाउस, वार्ड 7, 8, 9, 10, 11, 13 के लिए 20 जनवरी को सहायक अभियंता कार्यालय, वार्ड 33, 34, 35 व 36 के लिए 21 जनवरी को पुराना पावर हाउस नकासगेट, वार्ड 37, 38, 39 एवं 40 के लिए 22 जनवरी को पुराना पावर हाउस नकासगेट, वार्ड 12, 14, 15, 16 के लिए 23 जनवरी को पुराना पावर हाउस नकासगेट, वार्ड 17, 18, 19, 20 के लिए 24 जनवरी को पुराना पावर हाउस नकासगेट, वार्ड 21, 22, 23 एवं 24 के लिए 27 जनवरी को पुराना पावर हाउस नकासगेट, वार्ड 25, 26, 27 एवं 28 के लिए 28 जनवरी को पुराना पावर हाउस नकासगेट, वार्ड 29, 30, 31 एवं 32 के लिए 29 जनवरी को रेस्ट हाउस पावर हाउस मूण्डवा चौराहा, वार्ड 49, 50, 51 के लिए 30 जनवरी को रेस्ट हाउस पावर हाउस मूण्डवा चौराहा, वार्ड 52, 53 एवं 54 के लिए 31 जनवरी को रेस्ट हाउस पावर हाउस मूण्डवा चौराहा, वार्ड 41, 42, 43 के लिए 3 फरवरी को बड़ली पावर हाउस, वार्ड 44, 45, 46 के लिए पांच फरवरी को बड़ली पावर हाउस, वार्ड 47, 48 55 के लिए छह फरवरी को बड़ली पावर हाउस, वार्ड 56, 57, 58 एवं 59 के लिए सात फरवरी को बड़ली पावर हाउस में शिविर लगेगा।
Hindi News / Videos / Nagaur patrika…पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना में वार्डवार 15 से लगेंगे शिविर…VIDEO