18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में कैब ड्राइवर की हत्या का खुलासा, आरोपी इस तरह करते थे वारदात

शिवदासपुरा थाना पुलिस ने शनिवार को कैब चालक की हत्या का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार और तीन नाबालिगों को निरूद्ध किया है। पूछताछ में आरोपियों ने देश के विभिन्न राज्यों में 7 से 8 वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है।

2 min read
Google source verification

जयपुर। शिवदासपुरा थाना पुलिस ने शनिवार को कैब चालक की हत्या का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार और तीन नाबालिगों को निरूद्ध किया है। पूछताछ में आरोपियों ने देश के विभिन्न राज्यों में 7 से 8 वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है।

डीसीपी (दक्षिण) दिगंत आनंद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अंगद शर्मा उर्फ शिवा फरीदाबाद हरियाणा और राहुल बैरवा श्री राम की नांगल सांगानेर सदर का रहने वाला है। 12 अप्रैल को प्रतापनगर स्थित अक्षय पात्र चौराहे के पास 6-7 युवकों ने एक कैब को रोका और इंडिया गेट जाने की बात कहकर उसमें बैठ गए। चालक जब गाड़ी को ग्लोबल सर्कल, सीतापुरा रीको एरिया की ओर ले गया तो सुनसान रास्ता देखकर बदमाशों ने पिस्टल की नोंक पर उसे डराया और विरोध करने पर उसके सीने और पेट में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को गोनेर के पास द्रव्यवती नदी की पुलिया के नीचे नाले में फेंक दिया और गाड़ी लेकर फरार हो गए।

इस तरह पकड़े आरोपी

पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए अलग अलग टीमों का गठन किया। पुलिस ने अंगद शर्मा और राहुल बैरवा और तीन साथियों को डिटेन कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटी गई कार, एक पिस्टल, दो मैगजीन और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि वे जयपुर में किसी वाहन को लूटकर बैंक या एटीएम से करीब 20 लाख रुपए लूटने की योजना बना रहे थे। आरोपी बिहार से अवैध हथियार खरीदकर अपने साथियों को सप्लाई कर अन्य वारदातों को अंजाम देकर रुपए कमाकर मौज-मस्ती करते है।

इस तरह करते थे वारदात

बदमाश टैक्सी बुकिंग के लिए फर्जी नामों का उपयोग करते थे। वे टैक्सी चालकों, शराब के ठेकों और पेट्रोल पंपों को निशाना बनाते थे। अगर कोई विरोध करता, तो उसे गोली मारने से भी नहीं चूकते। अब तक वे जयपुर, दिल्ली, फरीदाबाद और बिहार समेत कई जगहों पर वारदात कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें : पर्स चुराते पकड़ा, तो साथी बोला… हाथ छोड़ नहीं तो काट डालूंगा