स्कूल से घर जा रही नाबालिग छात्रा पर चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार

स्कूल से घर जाते समय नाबालिग छात्रा पर चाकू से प्राणघातक करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से चाकू भी बरामद कर लिया गया है।

Jan 20, 2025 / 10:57 pm

Chandra Kishor Deshmukh

Knife attack स्कूल से घर जाते समय नाबालिग छात्रा पर चाकू से प्राणघातक करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से चाकू भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार गुंडरदेही थाना अंतर्गत एक गांव की नाबालिग छात्रा 18 जनवरी को दोपहर 12.45 बजे स्कूल से साइकिल से अपने घर जा रही थी। रूदा तालाब के पास पहुंची, तभी अचानक बलराज देशलहरे पिता अजय पाल निवासी तवेरा ने चाकू निकालकर उसकी गर्दन पर हमला कर दिया। नाबालिग छात्रा ने अपने को बचाने का प्रयास किया किया तो चाकू पीठ पर लगा। इससे उसे गंभीर चोट आई। वह बचने का प्रयास नहीं करती हो बड़ी वारदात हो जाती।
यह भी पढ़े :

सड़क सुरक्षा माह जारी : जनवरी के 17 दिनों में ही 20 सड़क हादसों में 12 लोगों की गई जान, 17 घायल पहुंचे अस्पताल

छात्रा के चिल्लाने पर भाग गया आरोपी

नाबालिग छात्रा ने फिर चिल्लाया तो आरोपी तालाब पार होते हुए गुंडरदेही की ओर भाग गया। इस घटना को कई राहगीरों ने देखा। गांव के कंप्यूटर ऑपरेटर लेखराम साहू ने घायल छात्रा को अपनी गाड़ी गुंडरदेही अस्पताल पहुंचाया।

छात्रा ने फोन पर बात करने से कर दिया था मना

प्रार्थिया को आरोपी बलराज ने एक सप्ताह पूर्व भी फोन किया था, लेकिन उसने बात करने से मना कर दिया था। इस कारण आरोपी ने उसके ऊपर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने धारा 109 बीएनएस के अपराध पंजीबद्ध किया।
यह भी पढ़े :

नगर पालिका का अध्यक्ष व पार्षद बनने भाजपा व कांग्रेस में लगी होड़

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक एसआर भगत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक जोशी, मोनिका ठाकुर के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी गुंडरदेही देवांश राठौर के नेतृत्व व थाना प्रभारी गुंडरदेही मनीष शेंडे व स्टाफ ने आरोपी बलराज देशलहरे निवासी ग्राम तवेरा थाना रनचिरई को थाना लाकर पूछताछ की। आरोपी ने बताया कि छात्रा उससे बात नहीं कर रही थी। इसलिए पीछा करते हुए रास्ता रोककर चाकू से हमला किया। चाकू को रूदा तालाब के पास छिपाकर दिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर 19 जनवरी को घटना स्थल रूदा तालाब के पास से चाकू बरामद कर लिया। आरोपी को धारा 109, 78, 126(2) बीएनएस, 12 पॉक्सो एक्ट एवं 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया है।

Hindi News / स्कूल से घर जा रही नाबालिग छात्रा पर चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार

लेटेस्ट undefined न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.