मौसम वैज्ञानिकों की इस भविष्यवाणी से सर्दी पड़ने को लेकर लोगों की अटकलों पर थोड़ा विराम लग जायेगा।
मऊ जिले में भी 15 नवंबर से ठंडी हवाओं के चलने की उम्मीद है।
बात की जाए मऊ जिले में आज के मौसम की तो आज अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तो वहीं न्यूनतम तापमान के 20 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। पूरे दिन हल्की धुंध छाई रहेगी और रोज की अपेक्षा मौसम थोड़ा ठंडा रहेगा। इस हफ्ते फिलहाल मौसम खुश्क रहेगा और बारिश के कोई आसार बनाते नजर नहीं आ रहे।