scriptMau Weather: ठंड को लेकर आ गया अलर्ट, जानें कबसे पड़ेगी कड़ाके की ठंड | Mau Weather: Alert has come regarding cold, know when the severe cold will start | Patrika News

Mau Weather: ठंड को लेकर आ गया अलर्ट, जानें कबसे पड़ेगी कड़ाके की ठंड

पूरे उत्तर भारत में गुलाबी ठंड पड़नी शुरू हो गई है। सुबह और रातें सर्द होने लगीं हैं। ग्रामीण इलाकों में लोगों ने ठंड के हल्के कपड़े निकाल लिए हैं।

मऊNov 09, 2024 / 02:15 pm

Abhishek Singh

IMD gave a big update regarding cold for UP Weather Update

UP Weather Update: IMD ने ठंड को लेकर दिया बड़ा अपडेट।

पूरे उत्तर भारत में गुलाबी ठंड पड़नी शुरू हो गई है। सुबह और रातें सर्द होने लगीं हैं। ग्रामीण इलाकों में लोगों ने ठंड के हल्के कपड़े निकाल लिए हैं। वैज्ञानिकों के अनुसार 15 नवंबर से मौसम करवट लेना शुरू हो जाएंगी। सर्द हवाएं चलने लगेंगी। मौसम ठंडा हो जायेगा।

मौसम वैज्ञानिकों की इस भविष्यवाणी से सर्दी पड़ने को लेकर लोगों की अटकलों पर थोड़ा विराम लग जायेगा।
मऊ जिले में भी 15 नवंबर से ठंडी हवाओं के चलने की उम्मीद है।


बात की जाए मऊ जिले में आज के मौसम की तो आज अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तो वहीं न्यूनतम तापमान के 20 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। पूरे दिन हल्की धुंध छाई रहेगी और रोज की अपेक्षा मौसम थोड़ा ठंडा रहेगा। इस हफ्ते फिलहाल मौसम खुश्क रहेगा और बारिश के कोई आसार बनाते नजर नहीं आ रहे।

Hindi News / Mau Weather: ठंड को लेकर आ गया अलर्ट, जानें कबसे पड़ेगी कड़ाके की ठंड

ट्रेंडिंग वीडियो