उत्तर प्रदेश के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी की तरफ आने वाली गाड़ियां प्रयागराज के तीन स्टेशनों से खुल रही है। जिनमें प्रयागराज जंक्शन से 00308 13:30 पर खुलेगी। जो 1:00 बजे झांसी पहुंचेगी। इसके स्टॉपेज नैनी जंक्शन, शंकरगढ़, डभौरा, मानिकपुर जंक्शन, चित्रकूट धाम, कर्वी, अतर्रा, बांदा जंक्शन, महोबा, कुलपहाड़, हरपालपुर, मऊरानीपुर, निवाड़ी और ओरछा रखा गया है।
प्रयागराज छिवकी से बांदा के लिए ट्रेन
प्रयागराज छिवकी से बांदा आने वाली गाड़ी 16:45 पर खुलेगी। जिसके स्टॉपेज शंकरगढ़, बरगढ़, डभौरा, मानिकपुर जंक्शन, चित्रकूट धाम, कर्वी और अतर्रा रखा गया है। नैनी से खुलने वाली ट्रेन 00605 नैनी जंक्शन से 18 बजे चित्रकूट धाम के लिए खुलेगी। इसके स्टॉपेज शंकरगढ़, बरगढ़, डभौरा, मानिकपुर जंक्शन रखा गया है। यह ट्रेन 22:15 पर चित्रकूट धाम कर्वी पहुंचेगी।
सतना, कटनी के लिए विशेष रेलगाड़ी
प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज छिवकी और नैनी से सतना और कटनी के लिए भी विशेष गाड़ियां चल रही है। 00307 प्रयागराज से कटनी के लिए खुलने वाली दो ट्रेन 10:40 पर और 20:15 पर खुलेगी। जिसके स्टॉपेज नैनी जंक्शन, शंकरगढ़, बरगढ़, डभौरा, मानिकपुर जंक्शन, टिकरिया, मझगवां, जैतवार, सतना, मैहर, झुकेही है।
प्रयागराज छिवकी से खुलने वाली ट्रेन
इसी प्रकार 00508 प्रयागराज छिवकी से 20:55 पर खुलेगी। जिसके स्टॉपेज शंकरगढ़, बरगढ़, डभौरा, मानिकपुर जंक्शन, टिकरिया, मझगवां, जैतवार, सतना, मैहर, झुकेही हैं। 00606 नैनी जंक्शन से 21:00 बजे खुलेगी। जिसके स्टॉपेज शंकरगढ़, बरगढ़, डभौरा, मानिकपुर जंक्शन, टिकरिया, मझगवां, जैतवार है।