मडोना ने किया खुलासा, माइकल जैक्सन के साथ की थी डेटिंग

मडोना ने कबूल किया कि उन्होंने जैक्सन के साथ जोरदार पप्पी-झप्पी (टंग इन माउथ किस) की थी। लेकिन अभी तक इस बारे में बताने का मुझे मौका नहीं मिला, आज तक किसी ने इस बारे में मुझसे नहीं पूछा।

Dec 09, 2016 / 01:17 pm

guest user

पॉप गायिका मडोना ने यह खुलासा किया है कि उन्होंने एक बार पॉप संगीत के बादशाह मरहूम माइकल जैक्सन के साथ डेटिंग की थी।
डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक जेम्स कॉर्ड के ‘द लेट लेट शो’ के कारपूल कराओके सेशन में मडोना ने कबूल किया कि उन्होंने जैक्सन के साथ जोरदार पप्पी-झप्पी (टंग इन माउथ किस) की थी।
मडोना ने कहा, ”बेशक मैंंने ऐसा किया है। लेकिन अभी तक इस बारे में बताने का मुझे मौका नहीं मिला, आज तक किसी ने इस बारे में मुझसे नहीं पूछा।

मडोना ने आगे कहा कि उन्होंने ही पहला कदम उठाया था, क्योंकि ‘वे थोड़े शर्मीले थे। मडोना ने कहा, ”लेकिन वे एक तैयार साथी थे। एक ग्लास चारडोने (व्हाइट वाइन) लेने के साथ ही वे तत्पर हो गए थे और इस (वाइन) ने तो जादू की तरह काम किया था।

Hindi News / मडोना ने किया खुलासा, माइकल जैक्सन के साथ की थी डेटिंग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.