
जैन धर्म के अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर का 2624 वां जन्म कल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।

श्री दिगम्बर जैन विद्यालय सोसायटी द्वारा जियो और जीने दो का संदेश देती भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया।

भगवान महावीर के सिद्धांतों को दिखलाती झांकियां विभिन्न जैन संस्थाओं द्वारा तैयार की गई।

पंजाब से आई लवली बैंड एवं वर्धमान स्कूल की बैंड आकर्षण का केंद्र थी।

सभी युवा भगवान महावीर स्वामी के संदेश जियो और जीने दो एवं अहिंसा परमो धर्म की जय के नारे लगा रहे थे एवं भगवान महावीर की भक्ति में भक्ति नृत्य करते हुए चल रहे थे।