Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस के चुनाव प्रचार के खिलाफ इलेक्शन कमीशन पहुंची बीजेपी, 24 घंटे में दूसरी बार खटखटाया आयोग का दरवाजा

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से 72 घंटे पहले भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर चुनाव आयोग के दरवाजे पर पहुंची है।

Apr 16, 2024 / 06:05 pm

Prashant Tiwari

लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से 72 घंटे पहले भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर चुनाव आयोग के दरवाजे पर पहुंची है। दरअसल, भाजपा ने चुनाव आयोग से मुलाकात कर कांग्रेस द्वारा क्यूआर कोड के जरिए वोटर्स को लुभाने के लिए देशभर में प्रचार किए जा रहे नई गारंटी स्कीम के प्रचार पर रोक लगाने की मांग की है।

चुनाव आयोग से मुलाकात करने के बाद भाजपा राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कांग्रेस की नई गारंटी स्कीम के प्रचार अभियान को मतदाताओं को रिश्वत देने का प्रयास बताया। बता दें कि इससे पहले सोमवार को बीजेपी नेता तरुण चुग के नेतृत्व में पार्टी के एक प्रतिनिधीमंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात करके बंगाल सरकार के खिलाफ शिकायत की थी।
कांग्रेस भी जानती है कि वह चुनाव नहीं जीतने जा रही

चुनाव आयोग से मुलाकात करने के बाद भाजपा राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कांग्रेस की नई गारंटी स्कीम के प्रचार अभियान को मतदाताओं को रिश्वत देने का प्रयास बताया। उन्होंने कांग्रेस पर यह कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस यह जानती है कि यह मुंगेरीलाल के हसीन सपने के बराबर है, वह चुनाव जीतने नहीं जा रही है बल्कि इस बार के चुनाव में तो कांग्रेस का सीटों का आंकड़ा सबसे कम रहने जा रहा है तो फिर कांग्रेस जनता को गुमराह करने के लिए ऐसे वायदे क्यों कर रही है।
राजस्थान विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस ने अपनाया था यही तरीका

भाजपा नेता ओम पाठक ने बताया कि कांग्रेस ने पिछले सप्ताह से देशभर में जो प्रचार अभियान शुरू किया है, उसी तरह का प्रचार अभियान पिछले वर्ष राजस्थान विधानसभा चुनाव के समय भी कांग्रेस ने चलाया था, जिस पर चुनाव आयोग ने उस समय रोक लगा दिया था। उन्होंने चुनाव आयोग से उसी आधार पर इस बार भी कांग्रेस के इस प्रचार पर रोक लगाने की मांग की है।
पाठक ने बताया कि राजस्थान विधानसभा चुनाव के समय इस तरह के प्रचार अभियान के कारण चुनाव आयोग की भर्त्सना मिलने के बावजूद कांग्रेस एक बार फिर से उसी तरह का अभियान चला रही है। उन्होंने कहा कि इस प्रचार अभियान के जरिए कांग्रेस देश के वोटर्स को ऐसा बताने की कोशिश कर रही है जैसे कि वह देश के लोगों को कुछ दे रही है और उसके बदले उनके नाम और उनके पर्सनल डिटेल्स कांग्रेस लोगों से ले रही है। चुनाव आयोग को त्वरित कार्रवाई कर इस पर रोक लगाना चाहिए।

Hindi News / Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस के चुनाव प्रचार के खिलाफ इलेक्शन कमीशन पहुंची बीजेपी, 24 घंटे में दूसरी बार खटखटाया आयोग का दरवाजा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.