पिछले महीने कंपनी ने अपनी नई 7-सीटर एसयूवी कार कैरेंस (Carens) भी भारत में लॉन्च कर दी है। हालांकि यह नई कार अभी मार्केट में उपलब्ध नहीं है।
आइए नज़र डालते है किआ की किस कार की कीमत कितनी बढ़ी है।
Kia Carnival
Kia की इस प्रीमियम 7-सीटर MPV कार कार्निवल की 31 दिसंबर 2021 तक प्राइस रेंज 24.95 लाख रुपये से 33.99 लाख रुपये तक थी। यह प्राइस रेंज 1 जनवरी 2022 से बढ़कर 25.49 लाख रुपये से 34.49 लाख रुपये तक हो गई है।
यह भी पढ़ें – Toyota के भारत में जल्द लॉन्च होने वाले इस शानदार पिक-अप ट्रक की बुकिंग हुई शुरू, चुकानी होगी इतनी कीमत
Kia Seltos (Petrol)
Kia की एसयूवी कार सेल्टोस के पेट्रोल वैरिएंट की 31 दिसंबर 2021 तक प्राइस रेंज 9.95 लाख रुपये से 17.79 लाख रुपये तक थी। यह प्राइस रेंज 1 जनवरी 2022 से बढ़कर 9.95 लाख रुपये से 17.85 लाख रुपये तक हो गई है।
Kia Seltos (Diesel)
Kia की एसयूवी कार सेल्टोस के डीजल वैरिएंट की 31 दिसंबर 2021 तक प्राइस रेंज 10.65 लाख रुपये से 18.10 लाख रुपये तक थी। यह प्राइस रेंज 1 जनवरी 2022 से बढ़कर 10.75 लाख रुपये से 18.19 लाख रुपये तक हो गई है।
Kia Sonet (Petrol)
Kia की एसयूवी कार सॉनेट के पेट्रोल वैरिएंट की 31 दिसंबर 2021 तक प्राइस रेंज 6.89 लाख रुपये से 8.75 लाख रुपये तक थी। यह प्राइस रेंज 1 जनवरी 2022 से बढ़कर 6.95 लाख रुपये से 12.99 लाख रुपये तक हो गई है।
Kia Sonet (Diesel)
Kia की एसयूवी कार सॉनेट के डीजल वैरिएंट की 31 दिसंबर 2021 तक प्राइस रेंज 8.55 लाख रुपये से 13.45 लाख रुपये तक थी। यह प्राइस रेंज 1 जनवरी 2022 से बढ़कर 8.65 लाख रुपये से 13.69 लाख रुपये तक हो गई है।
यह भी पढ़ें – Amazon और Stellantis ने मिलाया हाथ, डेवलप करेंगे लेटेस्ट कार डैशबोर्ड्स