scriptCorona से जंग में मददगार होंगे 6 उत्पाद, ICMR ने भी दी मंजूरी | Karnataka Govt Lauch six product who help to fight Coronavirus approved from ICMR | Patrika News

Corona से जंग में मददगार होंगे 6 उत्पाद, ICMR ने भी दी मंजूरी

Coronavirus संकट के बीच आई अच्छी खबर
Karnataka Govt ने लॉन्च किए Covid 19 से जंग में काम आने वाले 6 उत्पाद
ICMR ने भी इन उत्पादों को दी मंजूरी, हर स्तर पर मिलेगी मदद

Jul 08, 2020 / 03:43 pm

धीरज शर्मा

Karnataka Govt launch six product which help to fight corona

कोरोना से जंग में मददगार साबित होंगे ये 6 उत्पाद

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस ( coronavirus ) का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में अब तक कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 7 लाख 42 हजार के पार पहुंच चुकी है। यही वजह है कि हर किसी की नजर कोविड 19 की वैक्सीन पर टिकी है। देश में इसको लेकर तेजी से काम चल भी रहा है। इस बीच देश के दक्षिण राज्य से एक अच्छी खबर सामने आई है। कर्नाटक सरकार ( karnataka Govt ) ने ऐसे उत्पाद लॉन्च किए हैं जो कोरोना से जंग में आपके लिए मददगार साबित होंगे।
कर्नाटक सरकार ने कोरोना वायरस की महामारी से लड़ने के लिए छह उत्पादों को लॉन्च किया है। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सीएन अश्वत्तनारायण ( ) ने बताया कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की मंजूरी के बाद स्टार्टअप की ओर से बनाए गए इन उत्पादों को मंजूरी भी मिल गई है।
कांग्रेस लगा सबसे बड़ा झटका, गृहमंत्रालय राजीव गांधी फाउंडेशन के खिलाफ लिया बड़ा एक्शन, जानें अमित शाह ने क्या की कार्रवाई

कर्नाटक की येदियुरप्पा सरकार ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए 6 उत्पाद लॉन्च किए हैं। इनमें शील्डेक्स 24 ( Shieldex 24 ), फ्लोरेसेंस प्रोब्स एंड पीसीआर मिक्स ( Florescence probes and PCR mix), दक्ष (Daksh), वीटीएम (VTM), कोव-अस्त्रा (Cov-Astra ) और एंटी-माइक्रोबियल फेस वॉश (Anti-microbial face wash) प्रमुख रूप से शामिल है।
वायरस खत्म करने में मदद करता है शील्डेक्स 24
बायोफी मेडिकल हेल्थकेयर में विकसित शील्डेक्स 24 (Shieldex 24) एक स्टेरिलाइजेशन सिस्टम है। यह वस्तुओं पर स्थित वायरस को खत्म करने में मदद कर सकता है और परिवहन उद्योग के लिए उपयोगी है।
वायरस का पता लगाने में सक्षम
इसी तरह आरटी-पीसीआर डिटेक्शन के लिए फ्लोरेसेंस प्रोब एंड पीसीआर मिक्स को विकसित किया है। ये जांच कोरोना वायरस के परीक्षण किट का हिस्सा हैं, जिन्हें वर्तमान में आयात किया जा रहा है। इस किट की मदद से वायरस का पता लगाने में मदद मिलती है।
ऐसे ही दक्ष (Daksh) उत्पाद की बात करें तो इसका उपयोग कोरोना वायरस से संक्रमित गर्भवती महिलाओं के उपचार में कारगर होगा। दक्ष भ्रूणों की निगरानी में मदद करता है। इसके अलावा वीटीएम (VTM) सैंपल कलेक्शन सेंटर से वायरस के जीवीत नमूनों को लैब में सुरक्षित रूप से ले जाने में सहायक होगा।
बीजेपी के दिग्गज नेता का कोरोना वायरस से हुआ निधन, 68 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस, दिवंगत मनोहर पर्रिकर से था खास कनेक्शन

टेस्टिंग होगी आसान
कोव-अस्त्रा (Cov-Astra) एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित उपकरण है, जो एक्स-रे के जरिए कोरोना वायरस का पता लगा सकता है। यानी इसकी मदद से कोरोना टेस्टिंग आसान हो जाएगी।

Hindi News / Corona से जंग में मददगार होंगे 6 उत्पाद, ICMR ने भी दी मंजूरी

ट्रेंडिंग वीडियो