हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ब्लैक पैंथर (black panther) की फोटो वायरल हुई, जिसे देखने के बाद लोगों को बघीरा (bagheera) की याद ताजी हो गई। ब्लैक पैंथर की इस तस्वीर को नेचर, वाइल्डलाइफ और ट्रैवल से जुड़ी फोटो शेयर करने वाले ट्विटर अकाउंट @earth से साझा किया गया है। जिसके कैप्शन में लिखा है कि ‘कर्नाटक के काबिनी जंगलों में घूमता हुआ ब्लैक पैंथर’
सोशल मीडिया पर शेयर होने के कुछ घंटे के अंदर ही यह फोटो वायरल ( Viral ) हो गई। इस फोटो को अब तक 2.4 लाख से ज्यादा लाइक्स ( Likes ) और 57 हजार से ऊपर रिट्वीट मिल चुके हैं। वहीं कई लोग इस पर तरह-तरह के और मजेदार कमेंट कर रहे हैं।
बता दें इससे पहले Lockdown के दौरान साउथ गोवा (Goa) से एक ब्लैक पैंथर की तस्वीर सामने आई थी। इस तस्वीर को गोवा के मुख्यमंत्री (Chief Minister) प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) ने अपने ट्विटर (Twitter) हैंडल से पोस्ट किया था।
मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा था कि नेत्रावली वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी (Netravali Wildlife Sanctuary) साउथ गोवा (Goa) से एक ब्लैक पैंथर की खूबसूरत फोटो कैमरा में कैद हुई है।