हरियाणा के क्रिकेटर जोगिंदर शर्मा अपने छोटे से कॅरियर में टीम इंडिया के लिए ऎसा काम कर गए जो कई खिलाड़ी अपने पूरे कॅरियर मे नहीं कर पाते हैं। इस खिलाड़ी ने टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनाया लेकिन आज गुमनामी के अंधेरे में जी रहा है। 23 अक्टूबर 1983 को हरियाणा के रोहतक जिले में जन्मे जोगिंदर ने टीम इंडिया के लिए चार वनडे और चार टी20 मैच खेले। वनडे में जहां उन्होंने चार मैच में 35 रन बनाए और एक विकेट लिया जबकि टी20 में उन्हें बल्लेबाजी का तो मौका नहीं मि ला लेकिन गेंदबाजी करत हुए चार विकेट लिए।
Hindi News / चार गेंद में बनाया टीम इंडिया को चैंपियन बनाने वाला आज है DSP